Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुंह की खाई

हमें फॉलो करें पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुंह की खाई
संयुक्त राष्ट्र , शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (14:41 IST)
संयुक्त राष्ट्र। एक शीर्ष भारतीय राजनयिक ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के पाकिस्तान के कई महीने से चल रहे प्रयासों को वैश्विक संस्था के सदस्य देशों ने कोई महत्ता नहीं दी है और वे आतंकवाद के बढ़ते संकट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
 
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में जिस बात को महत्ता दी जा रही है वह आतंकवाद का खतरा है जिसका सामना भारत कर रहा है, न कि कश्मीर का मसला है जिस पर शरीफ ने अपने भाषण में ध्यान केंद्रित किया था।
 
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि यदि आम बहस में अब तक 131 देशों ने अपनी बात रखी है, तो उनमें से 130 देशों ने उस प्राथमिक मुद्दे का जिक्र नहीं किया है जिसे पाकिस्तान ने उठाया है। इसका क्या अर्थ है? 
 
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र की इस उच्चस्तरीय बहस में अपनी बात रखने वाले 90 प्रतिशत देशों ने इस बात पर जोर दिया है कि आतंकवाद उनकी प्राथमिक चिंता है।
 
अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत अन्य देशों से उसे मिल रहे समर्थन को लेकर कृतज्ञ है। अधिक से अधिक देश आतंकवाद की बुराई से निपटने के लिए अपना समर्थन जता रहे हैं और इसके लिए खड़े हो रहे हैं। 
 
अकबरुद्दीन ने कहा कि विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के इतर जो द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय वार्ताएं की उनमें भारत के आतंकवाद का शिकार होने की बात कही गई और भारत के प्रति एकजुटता जताई गई। 
 
उन्होंने कहा कि भारत के आतंकवाद से पीड़ित होने और उसके आतंकवाद के निपटने के प्रयासों की गूंज दूर तक सुनी गई। श्रीलंका के साथ हुई बैठक समेत सभी द्विपक्षीय बैठकों में उरी में सैन्य अड्डे पर हुए हमले पर तत्काल प्रतिक्रिया दी गई और इस पर बात की गई। 
 
अकबरुद्दीन ने भौगोलिक आधार पर भारत से दूर स्थित लातिन अमेरिकी एवं कैरेबियाई देशों के समुदाय (सीएएलएसी) के नेताओं के साथ अकबर की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि इस बैठक में भाग लेने वालों ने उरी हमलों को लेकर भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की और आतंकवाद बढ़ने पर चिंता व्यक्त की।
 
उन्होंने कहा कि दक्षेस के विदेश मंत्रियों की बैठक में अकबर ने आतंकवाद और भारत के इससे निपटने के तरीके के मुद्दे को उठाया। मंत्री ने उरी में हुई त्रासद घटना पर भारत के प्रति संवेदना एवं समर्थन व्यक्त करने वालों को धन्यवाद दिया।
 
विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने दक्षेस बैठक में भाग लिया था। यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक में भारत एवं पाकिस्तान के मंत्रियों के बीच कोई वार्ता हुई? अकबरुद्दीन ने कहा कि मध्याह्न भोजन के दौरान बैठक की गई और वे सभी मेज पर थे। 
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि पूरा विश्व एवं पूरा देश-विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बात सुनने का इंतजार कर रहा है, जो 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का राष्ट्रीय पक्ष पेश करेंगी। 
 
स्वरूप ने सुषमा के संबोधन में कही जाने वाली बातों के बारे में विस्तार से नहीं बताया लेकिन उन्होंने कहा कि आप यह उम्मीद कर सकते हैं कि भारत आतंकवाद के विषय पर लगातार ध्यान केंद्रित करेगा, जो अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को शनिवार को निस्संदेह सबसे बड़ी एकल चुनौती है। 
 
ऐसा समझा जा रहा है कि सुषमा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के महासभा में दिए भाषण का उचित जवाब देंगी। शरीफ ने अपने भाषण में कश्मीर पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया था।
 
भारत ने शरीफ के भाषण पर जवाब देने के भारत के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद की आईवी लीग का मेजबान बताया और उसे ऐसा आतंकवादी देश बताया, जो सरकार की नीति के तौर पर आतंकवाद का इस्तेमाल करके युद्ध अपराधों को अंजाम देता है। 
 
आतंकवाद से लड़ने के लिए एक बेहतर तंत्र के निर्माण की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तेज होती मांग के बीच अकबरुद्दीन ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से संबंधित व्यापक संधि (सीसीआईटी) का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए मतदान सहित सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है और सीमित संख्या के देश बहुमत की इच्छा को लगातार रोक नहीं सकते। (भाषा)
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण कोरियाई ने बनाई तानाशाह किम जोंग की हत्या की योजना