Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएस के आठ कमांडर ढेर, बगदादी की मौत पर संस्पेंस

हमें फॉलो करें आईएस के आठ कमांडर ढेर, बगदादी की मौत पर संस्पेंस
, सोमवार, 12 अक्टूबर 2015 (17:27 IST)
बगदाद। पश्चिमी इराक के एक कस्बे में कल इराक की सेना के विमानों के हमले में इस्लामिक स्टेट के आठ कमांडर मारे गये किंतु इनमें उनके नेता अबू बक्र अल बगदादी के होने की संभावना नहीं है। यह जानकारी स्थानीय लोगों और अस्पताल के सूत्रों ने दी है।
इराक ने कल कहा था कि उसकी वायुसेना के विमानों ने पश्चिमी इराक के कस्बे के उस मकान पर हमला किया, जहां इस्लामिक स्टेट के कमांडरों की बैठक चल रही थी। वायुसेना के विमानों ने उस काफिले पर भी हमला किया जिसमें बगदादी शामिल था और वह बैठक में भाग लेने के लिए जा रहा था। 
 
बगदादी को काफिले से निकाल कर अन्यत्र ले जाया गया। उसकी हालत के बारे में सूचना नहीं मिल सकी है। अपुष्ट खबरों का हवाला देकर बताया है कि हो सकता है उसकी मौत हो गई हो या वह घायल हुआ हो। सालभर पहले भी अमेरिकी हमले में उसके मारे जाने या घायल होने की खबर दी गई थी, तबसे वह जीवित रहा।
 
इस बीच इस्लामिक स्टेट ने ट्‍विटर पर वक्तव्य जारी कर बगदादी को लक्ष्य कर हवाई हमला किए जाने को अफवाह बताया है। बगदाद में एक अमेरिकी अधिकारी ने अपनी पहचान नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा है कि उसे बगदादी के मारे जाने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
 
इराकी वायुसेना ने अबू बक्र अल बगदादी के काफिल पर उस समय हमला किया जब वह इस्लामिक स्टेट के कमांडरों की बैठक में भाग लेने के लिए करबला जा रहा था। कमांडरों की बैठक के स्थान पर भी हमला किया गया जिसमें कई कमांडर मारे गए और घायल हुए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi