Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका नीत गठबंधन हास्यास्पद : हसन रूहानी

हमें फॉलो करें अमेरिका नीत गठबंधन हास्यास्पद : हसन रूहानी
वॉशिंगटन , गुरुवार, 18 सितम्बर 2014 (18:31 IST)
वॉशिंगटन। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इस्लामिक स्टेट इन सीरिया एंड इराक  (आईएसआईएस) के खिलाफ अमेरिका नीत गठबंधन की निंदा की है और इसे एक हास्यास्पद कदम  बताते हुए आरोप लगाया है कि इस समूह के 40 सदस्यों में से कुछ ने इससे पहले इस आतंकवादी  संगठन को हथियार उपलब्ध कराए थे और उन्हें प्रशिक्षण दिया था।
 
बुधवार को तेहरान में एनबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में रूहानी ने सवाल किए कि क्या अमेरिकी  इराक की सरजमीं पर मरने से डरते हैं? जिस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का वे दंभ भरते हैं, क्या  वे उसमें अपने सैनिकों के मारे जाने से भयभीत हैं?
 
रूहानी ने कहा कि यदि वे विमानों का प्रयोग करना चाहते हैं या फिर वे मानवरहित विमानों का  प्रयोग करना चाहते हैं ताकि कोई भी अमेरिकी घायल न हो तो क्या यह वाकई में संभव है कि बिना  किसी तकलीफ, बिना किसी त्याग के इस तरह से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है?  
 
क्या यह संभव है कि बिना इसके किसी बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है? सभी क्षेत्रों में और  अंतरराष्ट्रीय मुद्दों में विजयी वही होता है, जो बलिदान करने के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि कुछ परिस्थितियों में और कुछ स्थितियों में हवाई हमले जरूरी हो जाते हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi