Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में फिर भड़का दंगा, बाल्टीमोर में आपातकाल

हमें फॉलो करें अमेरिका में फिर भड़का दंगा, बाल्टीमोर में आपातकाल
बाल्टीमोर , मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (11:40 IST)
बाल्टीमोर(अमेरिका)। अमेरिका में एक बार फिर से एक अश्वेत युवक की पुलिस कस्टडी में मौत को लेकर दंगा भड़क गया है। लोग बड़े आक्रोशित हैं, और दंगाइयों और पुलिस के बीच झड़प जारी है।    
 
पुलिस हिरासत में रहने के दौरान रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट के कारण मारे गए अश्वेत व्यक्ति की अंत्येष्टि के कुछ ही घंटो बाद दंगाइयों ने दूकानों को लूटा और बाल्टीमोर पुलिस पर पत्थर और ईंटें फेंककर कई अधिकारियों को घायल कर दिया।
 
कैप्टन एरिक कोवलज़ेक ने बताया कि सात अधिकारियों को चोटें आई हैं। कुछ की हड्डियां टूट गई और एक अधिकारी अचेत हो गया था। टेलीविजन फुटेज में पुलिस की कार को लपटों में घिरा हुआ दिखाया गया। इसके साथ ही दिखाया गया कि लोगों के छोटे-छोटे समूह दूकानों को लूट रहे हैं। 
 
अधिकारी अपने बचाव के लिए ढाल लेकर और हेल्मेट पहनकर दंगाइयों को पीछे हटाने की कोशिश कर रहे थे। मैरीलैंड के गवर्नर ने लूटपाट और हिंसा को देखते हुए नेशनल गार्ड को अलर्ट कर दिया है और सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए बाल्टीमोर ओरिओल्स और शिकागो वाइट सॉक्स के बीच खेला जाने वाला मेजर लीग बेसबॉल खेल स्थगित कर दिया गया है।
 
25 वर्षीय फ्रेडी ग्रे की रहस्यमय मौत के बाद सोमवार को विरोध प्रदर्शन हिंसक हो उठा था। अधिकारियों के साथ उसकी घातक मुठभेड़ एक ऐसे समय पर हुई थी, जबकि देशभर में पुलिस द्वारा अत्यधिक बल प्रयोग (खासकर तब जबकि संदिग्ध कोई अश्वेत हो) के मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है। ग्रे अफ्रीकी-अमेरिकी थे। पूरे बाल्टीमोर शहर में आपातकाल लगा दिया गया है।(भाषा)   

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi