Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में हिजाब पहनी महिला को ‘आतंकवादी’ कहा

हमें फॉलो करें अमेरिका में हिजाब पहनी महिला को ‘आतंकवादी’ कहा
, शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (20:50 IST)
लॉस एंजिल्स। अमेरिका में एक स्टोर में हिजाब पहनी एक महिला को एक अन्य ग्राहक ने आतंकवादी कहकर संबोधित किया और देश से बाहर चले जाने को कहा। घृणित अपराधों की श्रृंखला में यह नई घटना है जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद हिजाब पहनी महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है।
सीबीएस से संबद्ध केआरक्यूई टीवी ने खबर दी है कि घटना न्यू मेक्सिको में अलबुकर्क के स्मिथ्स स्टोर की है। बर्नी लोपेज नाम के एक चश्मदीद के हवाले से कहा गया है कि मैं सोडा लेने के लिए नीचे गलियारे में गया था और अचानक से मैंने किसी को उस पर (हिजाब पहनी महिला पर) चिल्लाते सुना।

उन्होंने कहा कि उसे कहा जा रहा था ‘हमारे देश से चले जाओ’, तुम यहां के नहीं हो। तुम आतंकवादी हो।' लोपेज ने कहा कि उस वक्त सब लोग ठहर से गए और हिजाब पहनी महिला का बचाव के लिए दौड़ पड़े।
 
लोपेज ने हिजाब पहनी महिला पर चिल्लाने वाली महिला की तस्वरी खींच ली है। हालांकि वह थोड़ी हिली हुई है। महिला ने एक टोपी पहनी हुई थी और उसने धूप का चश्मा लगाया हुआ था। उन्होंने बताया कि कर्मचारी चिल्लाने वाली महिला को स्टोर से बाहर ले गए लेकिन चिल्लाने वाली महिला हिजाब पहनी महिला का पार्किंग स्थल पर इंतजार करने लगी।
 
उन्होंने कहा कि स्मिथ्स के सभी कर्मचारी महिला के चारों ओर इकट्ठा हुए और उसे उसकी कार तक छोड़ा तथा उसका सामान उसकी गाड़ी में रखा। अमेरिकी टीवी स्टेशन ने स्मिथ्स के प्रबंधक से बुधवार को हुई घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने घटना की पुष्टि की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार है पीसीबी