Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पेरिस हमले के बाद अमेरिका ने दी चेतावनी

हमें फॉलो करें पेरिस हमले के बाद अमेरिका ने दी चेतावनी
, शनिवार, 10 जनवरी 2015 (11:49 IST)
वॉशिंगटन। फ्रांस में हुए भयानक आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिका ने भारत सहित विश्वभर में रह  रहे अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है और कहा है कि अमेरिकियों के खिलाफ हमले में  वृद्धि हो रही है।
 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि चाहे आतंकवादी संगठनों के साथ जुड़े लोगों, उनकी नकल करने वालों या  व्यक्तिगत अपराधियों की ओर से हुए हों, हाल के आतंकवादी हमले हमें याद दिलाते हैं कि अमेरिकी  नागरिकों को उच्च स्तर की सर्तकता बनाए रखने और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता रखने के  लिए उचित कदम उठाने की जरूरत है।
 
विश्वभर में अमेरिकियों और उनकी संपत्तियों के समक्ष खतरों का ब्योरा देते हुए विदेश मंत्रालय ने  कहा कि भारत लगातार आतंकवाद और विद्रोही गतिविधियों से रूबरू हो रहा है, जिसका अमेरिकी  नागरिकों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से असर हो सकता है।
 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी, हरकत-उल-मुजाहिदीन, इंडियन  मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तोइबा जैसे अतिवादी समूहों सहित पश्चिम विरोधी  आतंकवादी समूह भारत में सक्रिय हैं।’’ उसने कहा वह निरंतर अमेरिकी नागरिकों और विदेशी हितों  के खिलाफ आतंकवादी हमलों और अन्य हिंसाओं के बारे में चिंतित रहता है।
 
बयान में बताया गया है कि पूर्व में बड़े शहरी क्षेत्रों में पश्चिमी लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले  सार्वजनिक स्थलों, लग्जरी और अन्य होटलों, ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों, बाजारों, सिनेमा घरों, धार्मिक  स्थलों और रेस्त्रानों को निशाना बनाया जाता रहा है। हमलावर शाम के व्यस्त समय के दौरान  बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हमला करते हैं लेकिन यह हमला किसी भी समय हो  सकता है। (एजेंसियां)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi