Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं (वीडियो)

हमें फॉलो करें अमेरिका में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं (वीडियो)
, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (17:45 IST)
21वीं सदी में आज तमाम पश्‍चिमी देश यह दावा करते हैं कि उनके देश में लिंग के आधार पर किसी भी प्रकार के भेदभाव की मानसिकता नहीं है। यानी इन देशों में निवास करने वाले महिलाओं और पुरुषों को एक-दूसरे के अधिकार और एक-दूसरे के प्रति कर्तव्‍य मालूम हैं और वे एक-दूसरे का सम्‍मान करते हैं, लेकिन क्‍या हकीकत यही है?

शायद इसी बात का जायज़ा लेने के लिए अमेरिका के न्‍यूयॉर्क निवासी एक महिला ने न्‍यूयॉर्क की सड़कों पर खुद का एक 10 घंटे लंबा वीडियो बनाया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस 10 घंटे की वीडियो में इस महिला को 100 बार से भी अधिक सड़क पर चल रहे मनचले पुरुषों की फब्तियों का शिकार होना पड़ा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वाइरल हो गया है।

उक्‍त महिला शोशेना रॉर्बट्स ने अपने मित्र के साथ मिलकर न्‍यूयॉर्क की सड़कों पर यह वीडियो बनाया है। सड़कों पर जींस और टीशर्ट में घूमती हुई शोशेना को कई मनचलों के 'हे, बेबी, हे ब्‍यूटीफुल जैसी फब्‍तियों का शिकार होना पड़ा। जब शोशेना ने इन बातों का कोई जवाब नहीं दिया तो उन्‍हें नकारात्‍मक टिप्‍पणियां भी झेलना पड़ीं।

शोशेना का कहना है कि अगर कोई आपको सड़क पर ब्‍यूटीफुल कहता है, तो इसके उत्‍तर में आपको थैंक्‍स भी कहना पड़ता है। हालांकि यह वीडियो दो मिनट लंबी है, लेकिन इसे '10 ऑर्स ऑन वॉकिंग न्‍यूयॉर्क एज ए विमन' नाम दिया गया है। यानी 'न्‍यूयॉर्क की सड़कों पर एक महिला के रूप में 10 घंटे'।

यूट्यूब पर अपलोड करने के बाद अब तक इस वीडियो को 13 मिलियन बार देखा जा चुका है। शोशेना का कहना है कि वीडियो अपलोड करने के बाद उन्‍हें ऑनलाइन धमकियां मिलना शुरु हो गई हैं। हालांकि उन्‍हें ई-मेल के माध्‍यम से काफी सकारात्‍मक फीडबैक मिले हैं और कुछ नकारात्‍मक भी। आगे उन्‍होंने बताया कि चूंकि इन धमकियों के बाद वे खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं, इसलिए वे पुलिस के पास जा रही हैं।

इस वीडियो का निर्माण महिलाओं और अल्‍पसंख्‍यक समुदायों के खिलाफ सड़कों पर हो रहे उत्‍पीड़न के विरोध में किया गया है। वीडियो के निर्देशक का कहना है कि हम उत्‍पीड़न की समस्‍या झेल रहे लोगों से यह कहना चाहते हैं कि वे अकेले नहीं हैं, हम उनके साथ हैं। और लोगों को उत्‍पीड़न का शिकार बनाने को हम यह बताना चाहते हैं कि उनके इस काम का लोगों पर क्‍या प्रभाव पड़ रहा है। इस वीडियो से स्पष्ट होता है कि आधुनिकता का लिबास ओढ़ने वाले अमेरिका जैसे पश्चिम देशों में भी महिलाओं को लेकर फब्तियां कसी जाती हैं।  
अगले पन्ने पर, देखें वीडियो...
(Photo and video courtesy: youtube)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi