Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में ड्रोन हमला चाहते हैं अमेरिकी

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में ड्रोन हमला चाहते हैं अमेरिकी
वॉशिंगटन , शुक्रवार, 29 मई 2015 (11:12 IST)
वॉशिंगटन। करीब 60 प्रतिशत अमेरिकी पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ ड्रोन हमले करने की देश की नीति का समर्थन करते हैं। एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।
 
एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि 58 प्रतिशत अमेरिकी पाकिस्तान, यमन और सोमालिया जैसे देशों में आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए अमेरिकी ड्रोन हमलों को स्वीकृति देते हैं, जबकि एक तिहाई लोग ऐसे हमलों की स्वीकृति नहीं देते।
 
यह सर्वेक्षण अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वाशिंगटन में करीब 2000 वयस्कों से टेलीफोन पर साक्षात्कार के माध्यम से 12 से 18 मई के बीच किया गया।
 
इसमें कहा गया है कि अमेरिकी ड्रोन हमलों के बारे में फरवरी 2013 के बाद से आम राय में बहुत कम बदलाव आया है। उस समय 56 प्रतिशत लोगों ने इसे मंजूरी दी थी।
 
सर्वेक्षण में कहा गया है कि रिपब्लिकन पार्टी के 74 प्रतिशत समर्थकों की तुलना में केवल 56 प्रतिशत स्वतंत्र और 52 प्रतिशत डेमोक्रेट समर्थक इन हमलों का समर्थन करते हैं।
 
सर्वेक्षण के अनुसार 56 प्रतिशत अमेरिकियों का कहना है कि अमेरिका अफगानिस्तान में अपने लक्ष्य हासिल करने में मुख्य रूप से विफल रहा है, जबकि 36 प्रतिशत का कहना है कि वह मुख्य रूप से सफल रहा है।
 
केवल 26 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अमेरिकी बलों की वापसी के बाद अफगानिस्तान के एक स्थायी सरकार की स्थापना में सफल रहने की संभावना है, जबकि 68 प्रतिशत लोगों की सोच इसके विपरीत है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi