Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुरक्षा के नाम पर डाटा शेयर नहीं कर सकते - एपल सीईओ

हमें फॉलो करें सुरक्षा के नाम पर डाटा शेयर नहीं कर सकते - एपल सीईओ
, शुक्रवार, 20 मई 2016 (15:37 IST)
भारत की यात्रा पर आए एपल के सीईओ टिम कुक ने मीडिया से बात करते हुए भारत को एपल के लिए बहुत संभावनाओं वाला देश बताया। कुक ने कहा कि हैदराबाद और बेंगलुरु में एपल का निवेश भारत में सिर्फ शुरुआत भर है, अभी बहुत कुछ होना बाकी है। 
 
एनडीटी टीवी इंडिया से बात करते हुए कुक ने एपल प्रोडक्ट के साथ साथ एपल कस्टमर के डाटा की सुरक्षा, एफबीआई से टकराव और एपल के बहिष्कार से जुड़े डोनाल्ड ट्रंप के बयान सहित सभी मुद्दों पर बात की।
 
एफबीआई के सवाल पर उन्होंने कहा, 'वे चाहते थे कि सिक्योरिटी के नाम पर हम एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करें जिससे कस्टमर के डाटा की जानकारी मिले। टेक्नॉलॉजी और सिक्योरिटी के नाम पर हम ऐसा नहीं कर सकते। हम हमारे कस्टमर के लिए हमेशा खड़े हैं और उनके डाटा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। 
 
जब कुक से पूछा गया कि अगर उन्हें सीरी से भारत में एक सवाल पूछना हो तो वे क्या पूछेंगे? ‍कुक ने हंसते हुए कहा, यहां का ट्रेफिक कब ठीक होगा? 
 

अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनावों के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बयान 'बायकॉट एपल' पर कुक ने कहा, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कई चीजें होती हैं। हम पावरफुल नहीं हैं, बल्कि हम हमारे कस्टमर को पावरफुल बनाते हैं।
 
वैसे कुछ माह पहले कुक ने ट्रंप के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि एपल अमेरिका की एक महान कंपनी है, जो केवल अमेरिका में ही बन सकती थी। हम हमारी जिम्मेदारी समझते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संरा रिपोर्ट : होगा जलप्रलय, खतरे में करोड़ों भारतीय...