Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया में पुनर्चक्रीकरण संयंत्र में भीषण आग

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया में पुनर्चक्रीकरण संयंत्र में भीषण आग
सिडनी। , गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (10:56 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी के पश्चिमी नगर में पुनर्चक्रीकरण संयंत्र में लगी भीषण आग को बुझाने में कम से कम 100 दमकलकर्मियों को कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी। आग के कारण शहर के ऊपर काले धुएं की चादर छाई रही।

 
न्यू साऊथ वेल्स के दमकल विभाग की एक प्रवक्ता के अनुसार आग सिडनी शहर के पुराने इलाके से 15 किलोमीटर दूर औद्योगिक पार्क के एक पुनर्चक्रीकरण संयत्र में लगी। प्रवक्ता ने बताया कि आग स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर लगी। 
 
प्रवक्ता ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के 100 से ज्यादा कर्मचारियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। प्रवक्ता के अनुसार इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। 
 
प्रवक्ता के अनुसार संयंत्र के पास बने अन्य कारखानों को खाली करा लिया गया है। प्राप्त वीडियो फुटेज में संयंत्र की छत पूरी तरह से नष्ट होती हुई देखी जा सकती है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तनाव कम करने के लिए मैक्सिको पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री