Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों पर गैरकानूनी तरीकों से 39 अफगानिस्तानियों की हत्या का आरोप

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों पर गैरकानूनी तरीकों से 39 अफगानिस्तानियों की हत्या का आरोप
, गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (13:02 IST)
वेलिंगटन। युद्ध अपराधों से जुड़ी एक चौंकाने वाली ऑस्ट्रेलियाई सैन्य रिपोर्ट में शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से 39 अफगानिस्तानी कैदियों, किसानों और नागरिकों की हत्या करने के साक्ष्य मिले हैं।ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल के प्रमुख जनरल एंगस कैंपबेल ने कहा कि शर्मनाक रिकॉर्ड में कई कथित उदाहरण शामिल हैं जिनमें से गश्त दल के नए सदस्यों ने अपनी पहली हत्या करने के जुनून में एक कैदी को गोली मार दी।
उन्होंने कहा कि अपनी इन हरकतों को छुपाने के लिए सैनिक गलत कहानियां गढ़ते हैं और दावा करते हैं कि कैदी आपस में दुश्मन थे और कार्रवाई में मारे गए। कैंपबेल ने कहा कि गैरकानूनी तरीके से हत्या करने का सिलसिला 2019 में शुरू हुआ था लेकिन 2012 और 2013 में भी इस तरह की सबसे अधिक वारदात सामने आए। 
 
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में हत्या सहित संभावित आरोपों के संबंध में पुलिस द्वारा 19 सैनिकों से पूछताछ करने की सिफारिश की गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस से 3 देशों में साढ़े 5 लाख लोगों की मौत