Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यहां कुत्तों के भौंकने पर प्रतिबंध है...

हमें फॉलो करें यहां कुत्तों के भौंकने पर प्रतिबंध है...
एक इतालवी कस्बे कोंट्रोन के मेयर ने एक नया कानून लागू किया है जिसके चलते पालतू कुत्ते दोपहर दो बजे से लेकर चार बजे तक नहीं भौंक सकेंगे।

मेयर निकोला पैस्टर का कहना है कि यह समय लोगों के दोपहर को हल्की नींद लेने का होता है, लेकिन कुत्तों के भौंकने से निवासी चैन से सो भी नहीं पाते हैं। पालतू कुत्तों के जो मालिक अपने पशुओं को भौंकने से नहीं रोक पाएंगे, उन पर 50 से लेकर 500 यूरो तक का जुर्माना किया जा सकता है।       

मेलऑनलाइन के लिए कोरी चार्लटन लिखती हैं कि इस कानून के तहत इस बात पर विचार नहीं किया गया कि पशु पालक किस तरह अपने कुत्तों के भौंकने पर रोक लगा सकते हैं, लेकिन नए कानूनों के तहत रात के समय में भी भौंकने पर पाबंदी लगा दी गई है। इटली के कुछ हिस्सों में यह आम बात है कि जब मूमध्यसागरीय देशों में गर्मी के दौरान तापमान दोपहर से पहले ही बढ़ जाता है तो लोग दोपहर में लंच के दौरान वाइन पीकर सो जाते हैं।

यहां दोपहर वाइन पीकर सो जाने की परम्परा इतनी प्रचलित है कि इसके चलते म्यूजियम, चर्चों और कारोबारी प्रतिष्ठानों को भी बंद कर दिया जाता है ताकि स्टाफ के लोग भी सो सकें। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले ही स्पेन के एक मेयर ने आदेश पारित किया कि उनके कस्बे में जो लोग भी रह रहे हैं, काम कर रहे हैं, उन्हें प्रतिदिन दोपहर में तीन घंटे सोने का समय दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, बच्चों के माता-पिता से कहा गया है कि वे बच्चों को दो बजे से लेकर पांच बजे घर के अंदर रखें और अनावश्यक शोर करने से बचें।

स्पेन के वैलेंशिया राज्य के एडोर कस्बे की मेयर जोन फॉस विटोरिया का कहना है कि यह योजना स्पेन में अपनी तरह की पहली है, लेकिन यह खेतों पर काम करने वाले मजदूरों, श्रमिकों को दिन के ऐसे समय आराम देने के लिए है जबकि दिन का तापमान अपने चरम पर होता है।

दक्षिण यूरोपीय देशों जैसे स्पेन, इटली और ग्रीस में दिन के समय थोड़े समय के लिए सोना आम प्रथा है, वहीं बहुत से उत्तरी यूरोपीय देशों का कहना है कि सोने की यह संस्कृति उन देशों को प्रतियोगी तौर पर नुकसानदेह होती है जिनमें सोने की बजाय दिनभर काम होता है। इससे इन देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर भी बुरा असर पड़ता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi