Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैंकॉक विस्फोट : मुख्य संदिग्ध गिरफ्तार

हमें फॉलो करें बैंकॉक विस्फोट : मुख्य संदिग्ध गिरफ्तार
बैंकॉक , मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (19:02 IST)
बैंकॉक। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक स्थित लोकप्रिय ब्रम्हा मंदिर में बम विस्फोट के मामले में आज सुरक्षा एजेंसियों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब दूसरे विदेशी नागरिक को कम्बोडिया की सीमा के निकट से गिरफ्तार किया गया है, जिसे इस मामले का ‘मुख्य संदिग्ध’ माना जा रहा है। विस्फोट में 20 लोग मारे गए थे।
थाई प्रधानमंत्री जनरल प्रयूत चान-ओ-चा ने कहा कि इस संदिग्ध को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह अरानयपारथेट जिले में बान पा राय के निकट सीमा पार करने का प्रयास कर रहा था।
 
प्रयूत ने कहा, यह सच है कि मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे सा काएओ जांच चौकी से गिरफ्तार किया गया है। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं। वह मुख्य संदिग्ध है और विदेशी नागरिक है। 
 
उन्होंने कहा कि इस ‘महत्वपूर्ण’ संदिग्ध को आज सुबह गिरफ्तार किया गया यह संदिग्ध ‘शायद भाग रहा था। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह व्यक्ति वही है जो 17 अगस्त की सीसीटीवी फुटेज में पीली टी-शर्ट पहले हुए और कथित तौर पर बम वाला थला लिए हुआ दिखा था। प्रयूत ने कहा कि अगर यह संदिग्ध वही व्यक्ति है, जिसकी हम तलाश कर रहे हैं तो यह बड़ी बात होगी।
 
उन्होंने कहा, ऐसे में हम पता कर लेंगे वे कौन लोग हैं, कहां से आए, इनके पीछे कौन है। थाई प्रधानमंत्री ने कहा, अभी इस बारे ऐसा-वैसा कुछ नहीं कहिए। इससे अंतरराष्ट्रीय मामले प्रभावित हो सकते हैं। हमें बहुत-सी जांच करनी होगी, फिंगरप्रिंट लेना होगा। अगर यह वही व्यक्ति है तो फिर वही हमलावर है। 
 
प्रयूत ने गिरफ्तार किए गए इस संदिग्ध की नागरिकता के बारे में कुछ नहीं बताया। मंदिर में 17 अगस्त को ही विस्फोट हुआ था जिसमें 20 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हो गए थे। समाचार पत्र ‘द नेशन’ ने एक अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि सैनिकों और पुलिस की संयुक्त गश्त में इस संदिग्ध को पकड़ा गया।
 
यह व्यक्ति पीठ पर काले रंग का थला टांगे जंगल की तरफ जाते देखा गया। थाई पुलिस ने बीते शनिवार को एक अज्ञात विदेशी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए इस व्यक्ति के पास तुर्की का फर्जी पासपोर्ट था। उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हैं क्योंकि तुर्की के राजनयिकों ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि यह व्यक्ति तुर्की का नागरिक है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi