Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश में हालात बहुत जटिल हैं : मार्क टोनर

हमें फॉलो करें बांग्लादेश में हालात बहुत जटिल हैं : मार्क टोनर
वॉशिंगटन , शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (12:58 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने बांग्लादेश में धर्मनिरपेक्ष लेखकों एवं अल्पसंख्यकों के खिलाफ आईएसआईएस और अलकायदा के खूनी हमलों की श्रृंखला के मद्देनजर कहा है कि बांग्लादेश में हालात बहुत जटिल हैं और वहां जमीनी स्तर पर खतरा है।
 

बांग्लादेश में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की हत्या की घटनाओं के बारे में प्रश्न पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं से कहा कि जमीनी स्तर पर हालात बहुत जटिल हैं। टोनर ने शुक्रवार को कहा कि हम जो मांग कर रहे हैं, वह यह है कि सरकार इन हमलों, इन बर्बर हमलों और इन बर्बर हत्याओं के मामले की जांच कराए जिससे अपराधियों को चिह्नित किया जा सके।
 
बांग्लादेश में हालिया महीनों में अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों, बुद्धिजीवियों एवं विदेशियों पर सुनियोजित हमले हुए हैं। बांग्लादेश में गत सोमवार को यूएसएआईडी के एक कर्मी एवं समलैंगिक अधिकारों का समर्थन करने वाले कार्यकर्ता शुलहाज मन्नान की हत्या कर दी गई थी।
 
उन्होंने कहा कि इन हत्याओं की विभिन्न संगठनों ने जिम्मेदारी ली है। हमारे पास इन दावों में विश्वास नहीं करने का कोई कारण नहीं है लेकिन यह स्पष्ट है कि वहां जमीनी स्तर पर खतरा है।
 
टोनर ने कहा कि मेरा मतलब है कि हमने पिछले कई सप्ताहों में कई हत्याएं, बर्बर हत्याएं देखी हैं। हम चाहते हैं कि सरकार अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए। एक दिन पहले विदेश मंत्री जॉन केरी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को फोन किया था।
 
टोनर ने कहा कि उन्होंने इन हालिया हमलों और खासकर इस सप्ताह की शुरुआत में हुए उस हमले के संबंध में जारी जांच में अमेरिकी समर्थन का प्रस्ताव रखा जिसमें हमारे अपने कर्मी एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता के साथ-साथ उनके मित्र एवं सहकर्मी की हत्या की गई। 
 
उन्होंने कहा कि मंत्री ने प्रधानमंत्री से इन और अन्य हमलों, हालिया हमलों की पूर्ण जांच सुनिश्चित करने और जिन लोगों को खतरा है, उनकी रक्षा के लिए कानून प्रवर्तन के प्रयासों को दोगुना करने की अपील की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेशी मुद्रा भंडार 361.601 अरब डॉलर की रिकॉर्ड उंचाई पर