Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश में शिया मस्जिद पर हमला, 1 मौत

हमें फॉलो करें बांग्लादेश में शिया मस्जिद पर हमला, 1 मौत
, शनिवार, 24 अक्टूबर 2015 (10:10 IST)
ढाका। बांग्लादेश में एक शिया मस्जिद के सामने शनिवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 90 लोग घायल हो गए। विस्फोट उस समय हुए, जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पवित्र दिन अशूरा के अवसर पर जुलूस के लिए एकत्र हुए थे।
 
विस्फोट हुसैनी दालान में रात लगभग डेढ़ बजे हुए। यह 17वीं सदी का शिया समुदाय का महत्वपूर्ण अध्ययन केंद्र है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस समय विस्फोट हुए, उस समय शिया लोग अशूरा के अवसर पर पारंपरिक जुलूस की तैयारी कर रहे थे।
 
अशूरा इस्लामिक माह मुहर्रम के दसवें दिन मनाया जाता है। यह पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में आयोजित किया जाता है। रैपिड एक्शन बटालियन के अतिरिक्त महानिदेशक जियाउल अहसन ने कहा कि लोगों की भीड़ पर हाथों से बने बम फेंके गए।
 
किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। डेली स्टार ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि अधिकतर पीड़ित पुरुष हैं। अहसन ने कहा कि हम मौके से बरामद साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि ये विस्फोट देश में अराजकता की स्थिति पैदा करने के लिए किए गए थे।’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi