Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तर कोरिया ने ओबामा को कहा 'बंदर'

हमें फॉलो करें उत्तर कोरिया ने ओबामा को कहा 'बंदर'
सियोल , शनिवार, 27 दिसंबर 2014 (22:22 IST)
सियोल। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन का कथित तौर पर मजाक उड़ाने वाली फिल्म का समर्थन करना उस समय महंगा पड़ गया जब उत्तर कोरिया ने ओबामा की तुलना बंदर से कर दी।
उत्तर कोरिया के शीर्ष निकाय नेशनल डिफेंस कमीशन ने कहा कि 'द इंटरव्यू' को रिलीज कराने के पीछे ओबामा ही हैं। कमीशन के प्रवक्ता ने कहा, 'ओबामा बिना विचारे ही कुछ भी कर देते हैं, उनके काम जंगल के किसी बंदर की तरह हैं।' कमीशन ने फिल्म को अवैध और गलत बताया है।
 
कमीशन के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका एक बड़ा देश है और वह उत्तर कोरिया के प्रमुख मीडिया का इंटरनेट ऑपरेशन बिगाड़ रहा है। उसे इस बात की भी शर्म नहीं है कि यह बचकाना हरकत है।
 
उत्तर कोरिया के लोग इस बात से खासे नाराज हैं कि फिल्म में उसके शासक किम जोंग उन की हत्या का मजाक बनाया गया है।
 
उत्‍तर कोरिया पर आरोप है कि उसने 'द इंटरव्‍यू' का प्रसारण रोकने के लिए सोनी की इस फिल्म पर साइबर अटैक किया था। हालांकि इस देश ने इस बात से इनकार किया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi