Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएसआईएस आतंकियों ने काटा ब्रिटिश नागरिक का सिर

हमें फॉलो करें आईएसआईएस आतंकियों ने काटा ब्रिटिश नागरिक का सिर
लंदन , रविवार, 14 सितम्बर 2014 (08:47 IST)
वॉशिंगटन। जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट ने एक ब्रिटिश सहायता कर्मी डेविड हेनिस का सर कलम करने का दावा किया है। दो अमेरिकी पत्रकारों की हत्या के बाद हालिया सप्ताहों में इस तरह की हत्या का यह तीसरा मामला है।
 
 
इस्लामिस्ट समूह ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया जो एक निजी आतंकवाद निगरानी समूह एसआईटीई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वीडियो में कथित तौर पर एक नकाबपोश चरमपंथी को सर कलम करते हुए दिखाया गया है।
 
दो मिनट 27 सेकंड के इस वीडियो का शीषर्क 'ए मैसेज टू अलाइज ऑफ अमेरिका' (अमेरिका के साथियों के लिए संदेश) था है। इसमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन पर अमेरिकी सेना का साथ देने का आरोप लगाया गया है जो कि अपने अभियान को जिहादियों के साथ युद्ध कहती है और उसने इराक में उनके खिलाफ हवाई हमले भी शुरू किए हैं।
 
वीडियो में हत्या करने वाले ने कहा, 'इस्लामिक स्टेट के खिलाफ आप स्वेच्छा से अमेरिका का साथ दे रहे हैं जैसा कि आपके पूर्ववर्ती टोनी ब्लेयर ने किया था। इन्होंने भी उन अन्य ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों का अनुसरण किया जो अमेरिका को इंकार करने का साहस नहीं जुटा सके।
 
जारी किए गए वीडियो में दिख रहा व्यक्ति संभवत: वही है जो पहले के वीडियो में भी नजर आया है। उसने ब्रिटेन को चेतावनी दी कि यह गठबंधन उनके विनाश को गति देगा और ब्रिटिश लोगों को ऐसे ही खूनी युद्ध में धकेलेगा जिसमें उनकी पराजय होगी। वीडियो में उसने अन्य ब्रिटिश नागरिक की भी हत्या करने की धमकी दी।
 
स्कॉटलैंड में जन्मे हेनिस (44) को सीरिया में मार्च 2013 में बंधक बना लिया गया था। आईएस के चरमपंथी द्वारा अमेरिकी पत्रकार स्टीवेन सॉटलॉफ का सर कलम किए जाने की घटना वाले वीडियो में हेनिस की हत्या की धमकी दी गई थी। हेनिस एजेंसी फॉर टेक्नीकल कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट के लिए काम करते थे, जो अंतरराष्ट्रीय राहत कार्य करने वाला एक परमार्थ संगठन है। इससे पहले वे अफ्रीकी क्षेत्र बाल्कन्स और मध्य पूर्व में हुए मानवीय कार्यों में भी शामिल रहे थे।
 
सॉटलॉफ और उनके साथी पत्रकार जेम्स फॉली को भी सीरिया में ही अगवा किया गया था। आईएस ने 19 अगस्त तथा दो सप्ताह बाद 2 सितंबर को अलग अलग वीडियो जारी कर क्रमश: फॉली और सॉटलॉफ की हत्या का दावा किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi