Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अविश्वसनीय, तीन माह का बच्चा बोला...(वीडियो)

हमें फॉलो करें अविश्वसनीय, तीन माह का बच्चा बोला...(वीडियो)
एक वीडियो में टेड मॉस्कालेंको को अपने तीन माह के बेटे बेन के साथ दिखाया गया है। वे अपने बेटे से कहते हैं कि 'आई लव यू' लेकिन उनके आश्चर्य तब का ठिकाना नहीं रहा जब उनके मात्र तीन माह के बेटे बेन ने दुहारा दिया, 'आई लव यू'।
 
मेल ऑनलाइन के लिए जैक पॉल्डेन लिखते हैं कि बहुत छोटे बच्चों के मुंह से पहली बार बोले गए शब्द माता-पिता के लिए यादगार होते हैं। और विशेष तब और भी अधिक जब बच्चा माता- पिता को कहता हो, 'आई लव यू'। चेरी हिल, न्यू जर्सी के टेड मॉस्कालेंको ने अपने तीन माह के बेटे की एक वीडियो क्लिप बनाई है जिसे उन्होंने यूट्‍यूब पर अपने वीडियो चैनल पर इसे अपलोड किया है, जिसे अब तक दो लाख से अधिक बार देखा गया है।   
 
वीडियो पोस्ट करने के साथ-साथ टेड ने लिखा है कि मेरे बेटे बेन ने 'आई लव यू' पहली बार बोला और अच्छी बात यह रही कि पत्नी ने कैमरा चालू रखा। हमारा बेटा तेजी से बढ़ रहा है और हम उसके साथ नहीं बढ़ पा रहे हैं।
 
बेन की मां, मिशेल मॉस्कालेंको लिखती हैं कि वह मेरा बेटा है और मुझे उस पर गर्व है। एक यूजर का कहना है कि 'क्लिप के अंतिम फ्रेम में जब अपने पिता की प्रतिक्रिया को गौर से देखता है तब बहुत उत्साहित हो जाता है। यह बहुत आश्चर्यजनक है।
 
देखें आश्चर्यजनक वीडियो.... अगले पेज पर....

विदित हो कि यह पहली बार नहीं है जब बहुत छोटे बच्चे ने पहली बार 'आई लव यू' बोला हो। मार्च में उत्तर-पश्चिम लंदन, किलबर्न के एरियाना सूफी ने अपने माता-पिता से मात्र सात सप्ताह की उम्र में अपने प्यार का इजहार कर दिया था। इससे कुछेक सप्ताह पहले ही आयरलैंड के सिलियन मैक्केन ने टोनी और पॉल को 'आई लव यू' कहकर आश्चर्यचकित कर दिया था।
 
जब उसने यह शब्द बोले थे तब उसकी उम्र थी केवल सात सप्ताह। आमतौर पर बच्चे 18 माह की उम्र से बोलना शुरू कर देते हैं और वे इस समय तक सामान्यत: दस शब्द बोलने लगते हैं और अपने आसपास की चीजों को दर्शाने लगते हैं। वे सुनी हुई आवाजों को दोहराने भी लगते हैं लेकिन शब्दों के शुरुआत और अंत के उच्चारण को छोड़ देते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi