Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन ने बढ़ाया रक्षा बजट

हमें फॉलो करें चीन ने बढ़ाया रक्षा बजट
बीजिंग , गुरुवार, 5 मार्च 2015 (19:35 IST)
बीजिंग। अपने-आपको सामुद्रिक ताकत बनाने की योजना का अनावरण करते हुए चीन ने गुरुवार को इस साल अपना रक्षा बजट 10.1 प्रतिशत बढ़ाकर करीब 145 अरब डॉलर कर दिया है। इसका लक्ष्य है उसकी बढ़ती सैन्य शक्ति और क्षेत्रीय महत्वाकांक्षाओं के बीच पड़ोसियों में बढ़ती बेचैनी के बीच उच्च प्रौद्योगिकी वाले हथियार विकसित करना।
 
चीन की संसद नेशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) में सालाना बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री ली क्विंग ने रक्षा बजट 10.1 प्रतिशत बढ़ाकर 888.6898 अरब युआन कर दिया, जो मौजूदा 6.13 की विनिमय दर पर 145.68 अरब डॉलर ठहरता है।
 
चीन ने अपने रक्षा बजट में लगातार 5वें साल दहाई अंक में वृद्धि की है। यह भारत के इस साल के 40 अरब डॉलर के रक्षा बजट के मुकाबले 100 अरब डॉलर से अधिक है। रक्षा बजट के अलावा ली ने सार्वजनिक सुरक्षा बजट 4.4 प्रतिशत बढ़ाकर 154.192 अरब युआन (25.15 अरब डॉलर) कर दिया।
 
पिछले साल के 132 अरब डॉलर मुकाबले इस साल के रक्षा बजट में करीब 12 अरब डॉलर की वृद्धि की गई और इस तरह चीन अमेरिका के बाद रक्षा पर खर्च करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया। गौरतलब है कि 2013 में अमेरिका का रक्षा बजट करीब 600.4 अरब डॉलर था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi