Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन बोला, ब्रिक्स के सहारे भारत ने पाक को हाशिए पर डाला...

हमें फॉलो करें चीन बोला, ब्रिक्स के सहारे भारत ने पाक को हाशिए पर डाला...
बीजिंग , बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (12:48 IST)
बीजिंग। चीन के सरकारी मीडिया ने बुधवार को कहा है कि भारत ने गोवा ब्रिक्स-बिम्सटेक सम्मेलन में पाकिस्तान की छवि क्षेत्रीय परित्यक्त देश की बनाकर उसे हाशिए पर डाल दिया है। इस सम्मेलन में भारत ने खुद को एक पाक साफ देश के तौर पर पेश करते हुए एनएसजी की सदस्यता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है।
 
सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में कहा गया, 'भारत-पाक तनाव की असहज पृष्ठभूमि को देखते हुए भारत द्वारा बिम्सटेक का समावेश अपने आप में कहीं अधिक भू-रणनीतिक निहितार्थ लिए हुए है।'
 
अखबार ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के अलावा सभी देशों को आमंत्रित करके दरअसल पाकिस्तान को एक क्षेत्रीय परित्यक्त बना दिया।
 
उरी हमले के बाद इस्लामाबाद में होने वाले दक्षेस सम्मेलन में शिरकत न करने के भारत के फैसले का उल्लेख करते हुए अखबार ने कहा कि दक्षेस सम्मेलन के रद्द हो जाने के बाद भारत को क्षेत्रीय समूह पर इस्लामाबाद का कोई भी प्रभाव पड़ने देने से रोकने का एक दुर्लभ अवसर मिला क्योंकि यही समूह जल्दी ही पाकिस्तान की अनुपस्थिति में गोवा में एकत्र हो रहा था।
 
लेख में कहा गया कि गोवा शिखर सम्मेलन के दौरान बिम्सटेक भारत के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सफल रहा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुश्किल में सलमान, चिंकारा मामला सुप्रीम कोर्ट में