Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन में लायनरॉक चक्रवात का खौफ

हमें फॉलो करें चीन में लायनरॉक चक्रवात का खौफ
, रविवार, 28 अगस्त 2016 (22:53 IST)
बीजिंग। चीन में लायनरॉक नाम का चक्रवात आने वाला है जिससे अगले कुछ दिनों में देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और मूसलधार बारिश होगी। इस वर्ष तट पर आने वाला यह 10वां तूफान है।
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने एक बयान में कहा कि लायनरॉक चक्रवात का केंद्र प्रशांत महासागर में उत्तर-पश्चिम में है और मंगलवार दोपहर तक यह जापान पहुंच सकता है। लायनरॉक बुधवार तक उत्तर-पूर्वी चीन पहुंचेगा और फिर यह कमजोर पड़ जाएगा।
 
बोहाई सागर, पीला सागर और पूर्वी चीन सागर रविवार से बुधवार तक तूफान से प्रभावित रहेंगे। हेइलॉन्गजिआंग, जीलिन, लिओनिंग और इनर मंगोलिया सहित देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में बारिश होगी। कुछ हिस्सों में वर्षा 200 मिमी तक हो सकती है।
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रिपोर्ट दी है कि एनएमसी ने स्थानीय सरकार से चक्रवात की वजह से संभावित बाढ़ और अन्य आपदाओं को लेकर अलर्ट रहने को कहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीली आंखों वाले 'जोजो' को मां ने बनाया आईएस हत्यारा