Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध को लेकर नरम पड़ा चीन

हमें फॉलो करें आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध को लेकर नरम पड़ा चीन
बीजिंग , शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (09:04 IST)
बीजिंग। चीन ने कहा कि वह पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंध लगवाने के भारत के प्रयास को अवरुद्ध करने के मुद्दे पर नई दिल्ली तथा संबंधित पक्षों के संपर्क में रहेगा। भारत के प्रयास पर चीन का तकनीकी अवरोध इस महीने खत्म हो रहा है और वह आगे के विकल्पों पर विचार कर रहा है।
 
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 1267 समिति में सूचीबद्ध किए जाने के मुद्दे पर मैं पहले ही कई बार चीन की स्थिति स्पष्ट कर चुका हूं। उन्होंने यह बात विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर की टिप्पणियों के लिखित जवाब में कही।
 
अकबर ने कहा था कि भारत ने चीन से आग्रह किया है कि नई दिल्ली के आग्रह पर उसे तकनीकी अवरोध को वापस लेना चाहिए।
 
अकबर ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा था कि अजहर पर प्रतिबंध के भारत के आग्रह को कई प्रमुख देशों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि चीन आतंकवाद के फैलाव को लेकर अक्सर अपनी चिंता तथा मुद्दे पर भारत के साथ सहयोगी की इच्छा जताता रहा है। अकबर की टिप्पणी पर जेंग का जवाब ऐसे समय आया है जब मुद्दे पर चीन का दूसरा तकनीकी अवरोध इस महीने के अंत में खत्म हो जाएगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेजस को विमानवाहक पोत पर तैनात नहीं करेगी नौसेना