Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन ने कृत्रिम द्वीप पर बनाई हवाईपट्टी!

हमें फॉलो करें चीन ने कृत्रिम द्वीप पर बनाई हवाईपट्टी!
वॉशिंगटन , गुरुवार, 2 जुलाई 2015 (10:11 IST)
वॉशिंगटन। नई उपग्रहीय तस्वीरों से यह जानकारी मिली है कि दक्षिण चीन सागर में चीन द्वारा बनाई गई कृत्रिम द्वीपों में से एक पर बनाई जाने वाली 3000 मीटर लंबी हवाईपट्टी का काम लगभग पूरा हो गया है।
 
नई तस्वीरें सैटेलाइन इमेजरी फर्म डिजिटल ग्लोब द्वारा ली गई हैं और इन्हें वॉशिंगटन स्थित सेंटर फॉर स्ट्रेटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के एशिया मैरीटाइम ट्रांस्पेरेंसी इनिशिएटिव द्वारा प्रकाशित किया गया है।
 
एक अमेरिकी सैन्य कमांडर ने रायटर को गत मई में ही बताया था कि फियरी क्रॉस रीफ पर बनाई जाने वाली हवाईपट्टी इस साल के अंत तक संचालन के लायक हो जाएगी लेकिन 28 जून को मिली नई तस्वीरों से पता चलता है कि हवाईपट्टी का काम अनुमानित समय के मुकाबले बहुत जल्द ही पूरा होगा। यह हवाईपट्टी चीन के अधिकतर सैन्य विमानों के उड़ान भरने और उतरने लायक होगी।
 
चीन ने गत मंगलवार को ही कहा था कि स्पार्टलिज द्वीप के जिस भूभाग पर उसका दावा है, उस पर उसने अपना काम पूरा कर लिया है। हालांकि उसने इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। चीन स्पार्टलिज में मूंगे की चट्टानों पर सात कृत्रिम द्वीप का निर्माण कर रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi