Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विमानरोधी हथियारों को चकमा देगा यह चीनी ड्रोन!

हमें फॉलो करें विमानरोधी हथियारों को चकमा देगा यह चीनी ड्रोन!
, गुरुवार, 9 मार्च 2017 (17:44 IST)
बीजिंग। चीन की सबसे बड़ी मिसाइल निर्माता कंपनी सेना के लिए उन्नत ड्रोन बना रही है, जो रडार और विमानरोधी हथियारों को चकमा दे सकता है।
 
चीन के सरकारी समाचार पत्र ने एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कोर (सीएएसआईसी) के उप महाप्रबंधक वेई यियिन के हवाले से कहा कि सीएएसआईसी लंबे समय तक और अधिक ऊंचाई में चुपके से उड़ने वाला ड्रोन बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
 
वेई ने कहा कि जैसे कि सैन्य सुधारों ने दुनियाभर में सशस्त्र बलों में काफी बदलाव किया है तो ड्रोन आधुनिक युद्ध में अपरिहार्य हथियार बन गया है, क्योंकि ये दुश्मनों की गतिविधियों की हाई रेजॉल्यूशन की तस्वीरें ले सकते हैं, लंबी दूरी के सटीक हमले, पनडुब्बी विरोधी अभियान और हवाई हमले भी कर सकते हैं।
 
विमानों की तरह दिखने वाले अन्य चीनी ड्रोन के विपरीत सीएएसआईसी के ड्रोन क्रूज मिसाइल की तरह दिखते हैं। यह कंपनी चीन में क्रूज मिसाइल बनाने वाली इकलौती कंपनी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवसेना की नैतिक ठेकेदारी के विरोध में 'किस ऑफ लव'