Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चॉकलेट चुराने वाला एस्टेट एजेंट

हमें फॉलो करें चॉकलेट चुराने वाला एस्टेट एजेंट
, शुक्रवार, 19 सितम्बर 2014 (15:00 IST)
एक लालची चोर को उस समय पकड़ा गया जब उसने एक किराएदार के घर से गैलेक्सी चॉकलेट बार को उठा लिया, लेकिन उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। विदित हो कि यह लालची चोर कोई और नहीं वरन वही एस्टेट एजेंट कंपनी का कार्मिक था जो कि संभावित किराएदार को घर दिखाने का काम कर रहा था। इस भूखे एस्टेट एजेंट को उसकी कंपनी ने हटा दिया है। 
 
उसका नाम जॉर्ज बताया गया है और वह योर मूव कंपनी का नौकर था। यह घटना पिछले शुक्रवार को ईस्ट लंदन के वाल्थमस्टो में हुई थी। बाज जैसी आंखों वाली सतर्क किराएदार जॉन चार्टर (42) को चोरी की यह घटना जानकर बड़ा धक्का लगा। यह घटना भी उस समय हुई जब एजेंट संभावित किराएदार को प्रॉपर्टी दिखा रहा था। उन्हें यह जानकारी तब मिली जब उन्होंने नए सीसीटीवी उपकरण का परीक्षण किया।  
 
उन्होंने लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड को बताया कि मैं कैमरों का परीक्षण कर रहा था जो कि मैंने नए घर के लिए खरीदे थे। मैं विश्वास नहीं कर सका कि मैं क्या देख रहा हूं? मुझे पता है कि यह मात्र एक चॉकलेट बार थी लेकिन यह सिद्धांत की बात है। यह दुखद है क्योंकि सारे विश्वास को तोड़ देता है। एस्टेट एजेंट्स लोग बहुत लोकप्रिय नहीं होते हैं लेकिन उनसे भी आप ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।
 
एक ऑपरेशन्स मैनेजर चार्टर का कहना है कि शुरू में तो इस एजेंट ने इस घटना को दबाने के बारे में सोची लेकिन बाद में मान लिया और कहा कि वह शर्मिंदा है। उसका कहना था कि उसे ठीक नहीं लग रहा था और उसे शक्कर की जरूरत थी। मैं व्यग्र था और मैंने चॉकलेट उठा ली। मैं नहीं जानता था कि यह कितनी गंभीर बात है। लेकिन इसे आगे न ले जाएं। मैं आपसे क्षमा याचना करता हूं। लेकिन जामुनी रंग का सूट पहने हुए जॉर्ज की शिकायत कंपनी, योर मूव स्टरलिंग एंड कंपनी, के डायरेक्टर मनीष सोमानी को की गई। 
 
उनका कहना था कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी दी गई, उसी समय कार्रवाई की गई और वह कर्मचारी हमारे साथ काम नहीं कर रहा है। हमने किराएदार और मकान मालिक, दोनों से ही, माफी मांग ली है और दोनों चॉकलेट बार की क्षतिपूर्ति करने की बात कही है। इससे उन्हें जो असुविधा हुई, उसके लिए भी माफी मांगी गई। वे कहते हैं कि मकान मालिक ने माफीनामे को कबूल कर लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi