Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विवादित कार्टून प्रतियोगिता, दो बंदूकधारी मारे गए

हमें फॉलो करें विवादित कार्टून प्रतियोगिता, दो बंदूकधारी मारे गए
ह्यूस्टन , मंगलवार, 5 मई 2015 (00:44 IST)
ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास राज्य में पैंगबर मोहम्मद से संबंधित विवादास्पद कार्टून प्रतियोगिता के आयोजन स्थल के बाहर दो व्यक्तियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियों के कल रात मारे जाने के बाद उनके शव बड़ी देर तक डलास के पास गारलैंड में कलवैल सेंटर के बाहर पड़े रहे। ऐहतियात के तौर पर उनके वाहनों की जांच करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।
 
‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा है कि दो बंदूकधारियों में से एक की पहचान फिनिक्स निवासी एल्टन सिम्पसन (30) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने आज बताया कि दूसरे हमलावर का नाम नादिर सूफी (34 वर्ष) है और वह सिम्पसन के साथ रहता था।
 
दो बंदूकधारियों के कार में आने और गारलैंड आईएसडी के निहत्थे सुरक्षा अधिकारी को गोली मारने के कुछ ही समय पहले शाम सात बजे विवादित कार्यक्रम सम्पन्न हो गया था।
 
चंद मिनट बाद, गारलैंड की पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की और इससे पहले और कोई नुकसान होता, दोनों बंदूकधारी मार गिराए गए।
 
गारलैंड पुलिस विभाग के प्रवक्ता जो हर्न ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज की घटना को देखते हुए और विगत की इस तरह की घटनाओं को देखते हुए आशंका हुई कि उनकी कार में बम हो सकता है।
 
गवर्नर ग्रेग एबोट ने एक बयान में कहा कि टेक्सॉस के अधिकारी इस विवेकहीन हमले की वजह और इसके मकसद का पता लगाने के लिए सक्रियता से जांच कर रहे हैं।
 
हर्न ने कहा कि यह तुरंत साफ नहीं हो सका है कि गोलीबारी की घटना अंदर हो रहे कार्यक्रम से संबंधित थी या नहीं। स्पर्धा का आयोजन न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकन फ्रीडम डिफेंस इनिशिएटिव ने किया था।
 
कार्यक्रम में एएफडीआई की अध्यक्ष पालेमा गेलर और इस्लाम की आलोचना करने के लिए जाने जाने वाले डेनमार्क के सांसद गीर्ट वाइल्डर्स के भाषण हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi