Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लखवी को एक और मामले में राहत

हमें फॉलो करें लखवी को एक और मामले में राहत
इस्लामाबाद , बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (08:14 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी को 2009 में एक अफगान नागरिक के अपहरण के मामले में बरी कर दिया।
 
लखवी के वकील राजा रिजवान अब्बासी ने बताया कि इस्लामाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश तनवीर मीर ने मंगलवार को लखवी की दलीलें मान ली और उसे अफगान नागरिक अनवर खान के अपहरण के मामले में बरी कर दिया। उन्होंने कहा कि कानून अधिकारी अपहरण के मामले में लखवी के शामिल होने को लेकर कोई पुख्ता प्रमाण नहीं दे सके।
 
अब्बासी ने कहा कि यह मनगढ़ंत मामला था। उन्होंने कहा कि मुंबई हमलों के मामले में निचली अदालत से लखवी को जमानत मिलने के बाद भी उसे सलाखों के पीछे रखने की यह सरकार की कोशिश थी।
 
इस्लामाबाद की जिला एवं सत्र अदालत ने अनवर खान नाम के एक अफगान नागरिक को छह साल पहले कथित तौर पर अगवा करने के मामले में 55 साल के लखवी को बरी किया।
 
सत्र अदालत के न्यायाधीश तनवीर मीर ने मामले की सुनवाई तब की जब एक न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पांच अप्रैल को लखवी को अभ्यारोपित करने का फैसला टाल दिया था। इससे पहले, पुलिस सुरक्षा कारणों से उसे अदालत में पेश करने में नाकाम रही थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi