Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

12 साल के बच्चे को पुलिस ने गोली मारी

हमें फॉलो करें 12 साल के बच्चे को पुलिस ने गोली मारी
, सोमवार, 24 नवंबर 2014 (11:47 IST)
हाथ में नक़ली बंदूक़ लिए 12 साल के एक बच्चे को पुलिस अधिकारी ने उस समय गोली मार दी जब बच्चे ने अपने हाथ ऊपर करने के पुलिस के आदेश को नहीं माना। घटनास्थल पर इस बच्चे को दो बार गोली मारी गई।  
 
सूत्रों के अनुसार अमेरिका के क्लीवलैंड शहर में एक व्यक्ति ने पुलिस को फ़ोन पर खबर दी थी कि खेल के एक मैदान में एक बच्चा हाथ में बंदूक़ लिए हुए है जिससे लोग डरे हुए हैं। लेकिन फ़ोन करने वाले ने कहा कि उसे ये नहीं पता था कि बच्चे के हाथ में असली बंदूक़ है या नक़ली।
 
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस दल में एक अधिकारी अपनी नौकरी के पहले साल में हैं जबकि दूसरे अधिकारी को 10 साल से अधिक का अनुभव है। 
 
क्लीवलैंड पुलिस के उपप्रमुख एड टॉम्बा ने कहा कि बच्चे को दो बार गोली मारी गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। टॉम्बा ने बताया कि बच्चे ने न किसी को कोई धमकी दी थी और न ही पुलिस अधिकारियों की तरफ़ बंदूक़ तानी थी। 
 
पुलिस के अनुसार बच्चे के पास एयरसॉफ़्ट गन थी जो कि एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल की तरह लग रही थी। क्लीवलैंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जेफ़ फ़ॉलमर के अनुसार घटना पर भेजे गए पुलिस ऑफ़िसरों को ये नहीं बताया गया था कि पुलिस को फ़ोन करने वाले ने दरअसल क्या कहा था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi