Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान के कराची में है दाऊद इब्राहीम!

हमें फॉलो करें पाकिस्तान के कराची में है दाऊद इब्राहीम!
, शनिवार, 27 दिसंबर 2014 (08:01 IST)
कराची। कुछ दिन पूर्व ही यह खबर आई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा में किसी गुफा में जाकर छुप गया है, लेकिन अब खबर है कि वह पाकिस्तान के कराची में है। 
दाऊद के बारे यह नया खुलासा वेबसाइट न्यूज मोबाइल डॉट इन ने किया है। वेबसाइट ने पश्चिमी देश की एक खुफिया एजेंसी के हवाले से कहा कि डॉन दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान में ठाठ से रह रहा है।
 
एजेंसी के पास दाऊद के साथ बात करते हुए एक कारोबारी का ऑडियो रिकार्डिंग है। इस रिकार्डिंग में दाऊद उसे धमकाता हुआ नजर आ रहा है। इस रिकार्डिंग के सामने आने से पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है।
 
वेबसाइट न्यूज मोबाइल डॉट इन ने साथ ही ये भी दावा किया कि उसने दाऊद इब्राहीम की आवाज का ये टेप महिने भर पहले रिकॉर्ड किया है।
 
यह संभवत: पहली बातचीत है, जिसमें दाऊद पाकिस्तान के कराची शहर से अपने कारोबार के बारे में फोन पर दुबई बात कर रहा है। दाऊद की इस बातचीत में में वह कारोबारी को कहता है 'मैं प्रधानमंत्री से कम नहीं हूं, मैं ही कोर्ट हूं और मैं ही जज हूं।'
 
मीडिया में चल रही रिपोर्ट के अनुसार दाऊद दुबई के अपने संपर्क सूत्र से एक जमीन के सौदे के बारे में बात कर रहा है जिसमें वह उसे धमकी देता पाया गया। दाऊद शान से बताता है कि दुबई में उसकी 5 लाख वर्गफीट की जमीन है, जिसकी कीमत करीब 1100 करोड़ रुपए है। दुबई में जमीनों के सौदे उसकी अनुमति के बगैर नहीं होते हैं। इस बातचीत में दाऊद रियल एस्टेट एजेंट यासिर से भी बात करता है, जो पाकिस्तान के एक बड़े उद्योगपति का बेटा बताया जाता है।
 
गौरतलब है कि भारत दाऊद को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले अपने इंटरव्यू के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने दाऊद को पकड़ने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वह जरूर पकड़ा जाएगा और इस संबंध में किसी को पहले से बताने की जरूरत नहीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi