Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश बंधक संकट खत्म, छह आतंकी ढेर, एक जिंदा पकड़ा...

हमें फॉलो करें बांग्लादेश बंधक संकट खत्म, छह आतंकी ढेर, एक जिंदा पकड़ा...
ढाका , शनिवार, 2 जुलाई 2016 (11:44 IST)
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के एक रेस्तरां में चल रहा बंधक संकट आज उस वक्त खत्म हो गया जब भारी हथियारों से लैस बांग्लादेशी कमांडो ने इस रेस्तरां पर धावा बोला और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को जिंदा भी पकड़ा। बांग्लादेशी सेना ने इस हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस रेस्तरां में विदेशी नागरिकों सहित कई लोगों को 12 घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाए रखा गया था।
 
सुबह करीब 7:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) उस वक्त गोलीबारी और विस्फोट की आवाज सुनी गई जब ढाका के गुलशन राजनयिक क्षेत्र के होले आर्टिजन बेकरी में बंधक संकट को खत्म करने के लिए कमांडो ने अभियान शुरू किया।
 
कैफे पर धावा बोलने वाली विशिष्ट सुरक्षा इकाई रैपिड ऐक्शन बटालियन (आरएबी) के कमांडो तुहीन मोहम्मद मसूद ने बताया कि कई लोग हताहत हुए हैं जिनमें छह हमलावर शामिल हैं। मसूद ने कहा, हमने छह आतंकवादियों को मार गिराया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेस्तरां से कुल 18 लोगों को बचाया गया। ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के उपायुक्त मोहम्मद जशीम ने कहा कि रेस्तरां से बचाए गए लोगों में भारतीय, श्रीलंकाई और जापानी नागरिक हैं।
 
आरएबी के एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम छह शव बरामद किए गए हैं, हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है कि ये शव बंधकों के हैं या बंदूकधारियों के हैं।

ढाका में बंधक संकट की शुरूआत शुक्रवार की रात हुई थी और इसके बाद गोलीबारी में कम से कम दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मारे गए और 40 लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद उठ रही लपटों को बुझाने के मकसद से अग्निशमन विभाग के लोग आज सुबह मौके पर पहुंचे। स्ट्रेचर के साथ चिकित्सकों की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
 
अपुष्ठ खबरों में कहा गया है कि कैफे के भीतर कम से कम एक विदेशी नागरिक मारा गया है। मीडिया की खबरों के अनुसार सेना के जवान भी कमांडो के साथ कैफे के अंदर दाखिल हुए। कार्रवाई के पहले आधे घंटे में करीब 1000 राउंड गोलियां चलीं और लगभग 100 धमाकों की आवाज भी सुनी गई।
 
जिहादी गतिविधियों पर ऑनलाइन नजर रखने वाले अमेरिका आधारित एसआईटीई खुफिया समूह ने बताया कि आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने इस हमले के करीब चार घंटे बाद अपनी समाचार एजेंसी अमाक के माध्यम से इसकी जिम्मेदारी ली। अमाक ने यह भी दावा किया कि हमले में 20 लोग मारे गए हैं।

होले आर्टिजन बेकरी में कम से कम नौ आतंकवादी 'अल्लाहू अकबर' चिल्लाते हुए घुसे और उन्होंने स्थानीय समयानुसार कल रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस रेस्तरां में अक्सर राजनयिक और विदेशी नागरिकों का आना जाना रहता है।
 
सुरक्षा बलों ने ढाका के राजनयिक क्षेत्र गुलशन स्थित इस कैफे में जब आक्रामक अभियान शुरू किया तो इलाके में गोलीबारी एवं विस्फोट की आवाजें गूंजने लगीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन में बस दुर्घटना, 26 की मौत