Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी टोही विमान मार गिराने पर ट्रंप की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी

हमें फॉलो करें अमेरिकी टोही विमान मार गिराने पर ट्रंप की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी
, शुक्रवार, 21 जून 2019 (00:35 IST)
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक अमेरिकी टोही विमान को मार गिराने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है।
 
ईरान ने गुरुवार को अमेरिका के एक टोही विमान को मार गिराने का का दावा किया था। ईरान का कहना था कि अमेरिका के टोही विमान को कुह मुबारक क्षेत्र में उसकी वायु सीमा का उल्लंघन करने पर मार गिराया गया है।
 
ट्रंप ने अमेरिका के टोही विमान के मार गिराने पर ट्विटर पर एक लाइन का ट्वीट किया- 'ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है।'
 
इस्लामिक रिवॉल्यूशन गार्ड कॉर्प (आईआरजीसी) के जनसंपर्क विभाग ने तेहरान में एक बयान जारी कर बताया कि होरमोजगन प्रांत के कुह मुबारक क्षेत्र में ईरान की वायु सीमा का उल्लंघन करने पर इस्लामिक रिवॉल्यूशन गार्ड कॉर्प आईआरजीसी वायु सेना ने गुरुवार तड़के एक अमेरिकी टोही विमान को मार गिराया। उसकी पहचान आरक्यू-4 ग्लोबल हॉक विमान के रूप में की गई है। आरक्यू-4 आमतौर पर अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरता है।
 
गौरतलब है कि ईरान के परमाणु समझौते से पीछे हटने के बाद अमेरिका द्वारा उस पर मनमाने ढंग से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच खटास बढ़ गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup 2019 : बांग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की राह पर