न्यूयॉर्क। अमेरिका में चुनाव से दो दिन पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की सभा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स के पास बंदूक होने का शक हुआ। ट्रंप की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ट्रंप को स्टेज से हटाया और वहां से ले गए। दूसरी तरफ पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जांच में साफ हो गया कि उसके पास कोई बंदूक नहीं है और ट्रंप ने वापस आकर अपना भाषण भी पूरा किया।
अमेरिका के नेवादा में ट्रंप एक चुनावी सभा में भाषण दे रहे थे। तभी भीड़ में हलचल हुई और ऐसा लगा कि कोई शख्स बंदूक लेकर वहां घुस आया है। देखते ही देखते सुरक्षाकर्मी स्टेज पर दौड़े और ट्रंप को कवर करते हुए वहां से ले गए। घटनाक्रम से वहां हड़कंप मच गया।
सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों द्वारा मंच से ले जाए जाने के कुछ ही मिनट बाद 70 वर्षीय ट्रंप वापस मंच पर आ गए।
कुछ ही मिनट बाद, वह घोषणा करते दिखे, 'किसी ने नहीं कहा कि यह हमारे लिए आसान होने वाला है। लेकिन हम कभी नहीं रूकेंगे, कभी भी नहीं।' ट्रंप ने कहा, 'मैं सीक्रेट सर्विस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। ये लोग अद्भुत हैं। इन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिलता। ये शानदार लोग हैं।'
जब एजेंट ट्रंप को मंच से लेकर गए, तब दर्शकों में कोलाहल की स्थिति दिखाई दे रही थी लेकिन संदिग्ध को हिरासत में ले लिए जाने पर ट्रंप अपने भाषण के लिए लौट आए।
टीवी फुटेज में दिखाया गया कि अधिकारियों को एक संदिग्ध को जमीन पर लिटाए हुए और तलाशी लेते हुए दिखाया गया। इसके बाद उसे स्थानीय कानून प्रवर्तन के अधिकारियों द्वारा ले जाया गया। इन अधिकारियों में राइफलों से लैस कार्रवाई दल भी था।