Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इटली में भूकंप से भारी तबाही, 247 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें इटली में भूकंप से भारी तबाही, 247 लोगों की मौत
रोम , गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (08:23 IST)
रोम। इटली के मध्य में आए एक शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 247 लोगों की मौत हो गई और अनेक पहाड़ी गांव तबाह हो गए जहां बड़ी संख्या में सैलानी आए थे।
 
अधिकारियों ने बताया कि शवों को निकालने का काम रात भर जारी रहा। गांवों के तबाह होने के कारण हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। नागरिक सुरक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक भूकंप के झटके बुधवार तड़के उस समय महसूस किए गए जब अधिकतर लोग सो रहे थे। झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकल कर सड़कों पर आ गए। भूकंप के झटके रोम से 170 किलोमीटर दूर पूर्व के कस्बों तथा गांवों में अनुभव किए गए।
 
आपात सेवा की ओर से जारी चित्रों में भूकंप के कारण ध्वस्त मकानों का मलबा बिखरा दिखाई दिया। मलबे के ढेर के पास बैठे लोगों को राहतकर्मियों की प्रतीक्षा करते देखा गया।

6.0 से 6.2 तीव्रता के इस भूकंप की तबाही के बीच दर्जनों आपातकालीन सेवाएं, कर्मचारी एवं स्वयंसेवक मलबे में दबे कई लोगों को बाहर निकाल लेने की उम्मीद में अथक प्रयास कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेट एयरवेज ने नहीं दी थी स्मृति ईरानी को नौकरी, जानिए क्यों..