Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

30 मिनट में चलेगा इबोला का पता

हमें फॉलो करें 30 मिनट में चलेगा इबोला का पता
​टोक्यो , बुधवार, 3 सितम्बर 2014 (08:10 IST)
टोक्यो। जापानी अनुसंधानकर्ताओं ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने महज 30 मिनट के भीतर इबोला विषाणु का पता लगाने का नया तरीका खोज लिया है। इस प्रौद्योगिकी की मदद से डॉक्टर बहुत जल्द संक्रमण का पता लगा सकेंगे।
 
नागासाकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जिरो यासुदा और उनकी टीम का कहना है कि उनकी जांच प्रकिया पश्चिम अफ्रीका में इस्तेमाल किए जा रहे परीक्षण के मुकाबले काफी सस्ती भी है। पश्चिम अफ्रीका में इबोला अभी तक 1,500 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है।
 
यासुदा ने टेलीफोन पर बताया, ‘नई प्रकिया मौजूदा परीक्षण के मुकाबले सस्ती है और इसका उपयोग उन देशों में भी हो सकता है जहां महंगे उपकरण उपलब्ध नहीं हैं।’ 
 
प्रोफेसर में कहा, ‘हमें अभी तक इसके संबंध में कोई प्रश्न या अनुरोध नहीं मिला है, लेकिन हम इसे उपयोग हेतु देने को तैयार हैं, यह काम के लिए तैयार है।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi