Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिजली गुल, अंधेरे में बांग्लादेश...

हमें फॉलो करें बिजली गुल, अंधेरे में बांग्लादेश...
ढाका , शनिवार, 1 नवंबर 2014 (18:30 IST)
ढाका। भारत से बिजली आपूर्ति करने वाली ट्रांसमिशन लाइन टूटने के कारण शनिवार को पूरे बांग्लादेश में बत्ती गुल हो गई।

विद्युत विकास बोर्ड के सूत्र ने बताया कि कुश्तिया जिले के बेरमारा में 450 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करने वाली लाइन सुबह साढ़े ग्यारह बजे ट्रिप हो गई।

डेली स्टार की खबर के अनुसार, अचानक ट्रांसमिशन ट्रिप होने के कारण देश भर के विद्युत संयंत्रों में बिजली उत्पादन प्रभावित हो गया। कुछ विद्युत संयंत्रों में उत्पादन दोपहर एक बजे शुरू हो सका ।

ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और बड़े अस्पतालों में आपातकालीन बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के जनसंपर्क अधिकारी रेजाउल करीम ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में हवाई अड्डे का कामकाज जेनरेटर के माध्यम से चलता रहा।

देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल ढाका मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का कामकाज भी जनरेटर से चलता रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi