Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक के पूर्व सेना प्रमुख के बेटे के बदले जवाहिरी की बेटियों को छोड़ा

हमें फॉलो करें पाक के पूर्व सेना प्रमुख के बेटे के बदले जवाहिरी की बेटियों को छोड़ा
नई दिल्ली , रविवार, 4 सितम्बर 2016 (11:25 IST)
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज खुुलासे में पता चला है कि पाकिस्तान ने पूर्व सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी के अपहृत बेटे के बदले में पाकिस्तान ने अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी की दो बेटियों और एक महिला को छोड़ा गया था।
 
द लॉन्ग वार जर्नल ने अलकायदा समर्थित पत्रिका अल मासरा का जिक्र करते हुए खुलासा किया है कि पाकिस्तान ने अलकायदा चीफ अल जवाहिरी की दो बेटियों और एक महिला को रिहा किया। इसके बदले में अलकायदा ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख रहे कयानी के बेटे को रिहा किया। एक हफ्ते पहले हुई इस अदला-बदली के बाद जवाहिरी की बेटियां मिस्र पहुंच भी गईं।
 
हालांकि पाकिस्तान के किसी मीडिया में कभी ये खबर नहीं आई कि कयानी का बेटा अगवा हुआ है। कयानी के बेटे के नाम का खुलासा अभी भी नहीं हुआ है। ये खबर सिर्फ कयानी के बेटे और जवाहिरी की बेटियों तक सीमित नहीं है।
 
webdunia
रिपोर्ट कहती है कि अगर जिहादी संगठन सिर्फ शेखी बघार रहा है तो इस पर ध्यान देने जरूरत नहीं है। लेकिन अगर अलकायदा ने कयानी के बेटे को अगवा किया था और पाकिस्तानी सरकार को मजबूर किया तो यह जवाहिरी के लोगों की पाकिस्तान में अंदर तक परेशान करने वाली पहुंच का संकेत देता है।
 
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि सेवानिवृत्त कयानी पाक सेना और खुफिया प्रतिष्ठान की सबसे ताकतवार शख्सियतों में से एक हैं जिसने अलकायदा से संबद्ध तालिबान सहित जिहादियों को लंबे अरसे तक प्रायोजित किया। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी सैन्य कमांडर के बेटे की वजह से हुई है रिहाई।
 
इसके संकेत पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर गिलानी के इंटरव्यू में भी देखने को मिले थे। मई 2016 में हैदर को 3 साल बाद रिहा किया गया था। उसका अपहरण भी गिलानी केे परिवार के कुछ सदस्यों की रिहाई लिए हुआ था। (एजेंसी) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतंकी सलाउद्दीन की धमकी, कश्मीर को भारतीय फौजों की कब्रगाह बना दूंगा