Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फर्ग्यूसन में फौज की तैनाती को लेकर पूरे अमेरिका में प्रदर्शन

हमें फॉलो करें फर्ग्यूसन में फौज की तैनाती को लेकर पूरे अमेरिका में प्रदर्शन
, बुधवार, 26 नवंबर 2014 (23:51 IST)
फर्ग्यूसन (अमेरिका)। अमेरिका के फर्ग्यूसन में नस्ली दंगे भड़कने के बाद पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला चल निकला है। पुलिस अस्थिरता के शिकार शहर में हालात काबू करने का प्रयास करती रही।
अगस्त में निहत्थे अश्वेत किशोर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में श्वेत पुलिस अधिकारी पर अभियोजन नहीं चलाने के संबंध में सोमवार को आए 'ग्रैंड ज्यूरी’ के फैसले के बाद मिसौरी के सेंट लुई में भड़की हिंसा दूसरी रात भी जारी रही।
 
सेंट लुई काउंटी पुलिस ने बताया कि सिटी हॉल की खिड़कियां तोड़ दी गईं, पुलिस की एक कार क्षतिग्रस्त हुई और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर, बोतलें, कांक्रीट के टुकड़े और एक पेट्रोल बम फेंका।
 
काउंटी पुलिस के प्रमुख जोन बेल्मर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर कुछ बोतलें फेंकी, जिनमें शायद पेशाब भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्र में स्थिति सोमवार के मुकाबले बेहतर रही। सोमवार की रात शहर में जमकर लूटपाट हुई, प्रदर्शनकारियों ने गोलियां चलाई और कल से कम 12 भवनों को आग के हवाले कर दिया।
webdunia
बेल्मर ने बताया कि इस बार पुलिस ने सिर्फ आंसू गैस के गोले दागे हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि सामान्य तौर पर यह काफी बेहतर रात थी।’ मिसौरी के गवर्नर जे निक्सन ने कहा कि फर्ग्यूसन इलाके में ‘नेशनल गार्ड्स’ की संख्या तीन गुना बढ़ाकर 2,000 कर दी गई है ताकि स्थानीय पुलिस बल की मदद की जा सके।
 
इससे पहले रात में फर्ग्यूसन पुलिस थाने की दंगा-पुलिस ने करीब 100 प्रदर्शनकारियों को भगाया। वे सभी नारेबाजी कर रहे थे और उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिनमें से एक पर लिखा था ‘हमें चुप नहीं कराया जा सकेगा।’ सोमवार के मुकाबले भीड़ हालांकि कम थी, लेकिन नकाबपोश प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई। बाद में हिंसा ने भीषण रूप ले लिया।
webdunia
इस बीच हजारों की संख्या में लोग सड़कों और फ्री-वे पर उतर आए, जिससे न्यूयॉर्क शहर के पुलों और सुरंगों में यातायात बाधित हो गया। इस वजह से कई लोगों को गिरफ्तार भी करना पड़ा। शांतिपूर्ण भीड़ ने वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के सामने सड़क पर प्रदर्शन किया।
 
बिल्कुल ऐसे ही गुस्से से भरे लेकिन शांतिपूर्ण जुलूस पूरे देश में निकाले गए। देश के पश्चिमी हिस्से में ओकलैंड से लेकर स्टील और पूर्व में फिलाडेल्फिया से लेकर बाल्टिमोर तक लोग सड़कों पर उतरे। ‘लॉस एंजिल्स टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, दंगा-निरोधी पुलिस ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi