Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉडी बिल्डर मतीन पुलिस में जाना चाहता था

हमें फॉलो करें बॉडी बिल्डर मतीन पुलिस में जाना चाहता था
, सोमवार, 13 जून 2016 (13:13 IST)
रविवार को फ्लोरिडा के एक गे नाइट क्लब पर अंधाधुंध गोलीबारी करके 50 लोगों को मारने वाले शख्स का नाम उमर मतीन  बताया जा रहा है। कौन है यह मतीन? 
वह बॉडी बिल्डर था और सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। वह नियमित रूप से मस्जिद जाता था और पुलिस ऑफिसर बनना चाहता था। अप्रवासी अफगानिस्तानी का पुत्र था। उसके एक पूर्य सहकर्मी ने बताया कि वह अनैच्छिक रूप से अमेरिकी था। 
 
वह शहर के इस्लामिक सेंटर में हर सप्ताह तीन से चार बार शाम की प्रार्थना में शामिल होता था। इमाम सैयद शफीक़ रहमान ने बताया कि हालांकि वह बहुत अधिक घुलता मिलता नहीं था और उसमें हिसंक होने के कोई लक्षण भी नहीं दिखे। इमाम रहमान ने मतीन को आखरी बार शुक्रवार को देखा था। 
 
इमाम रहमान ने एसोसिएट प्रेस से बात करते हुए बताया, 'जब उसकी प्रार्थना खत्म हो जाती थी तो वह चुपचाप चला जाता था और वह किसी से भी झुलता मिलता नहीं था। वह बहुत शांत रहता था।'  
 
मतीन की पूर्व पत्नी सतारा ने कहा है कि मतीन भावनात्मक रूप से अस्थिर और मानसिक रूप से बीमार था। उसने कहा कि मतीन के बारे में मैं अभी यही बता सकती हूं, वह वास्तव में विक्षुब्ध था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जोधपुर में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 क्रैश