Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फोर्ब्स की सूची में 56 भारतीयों में सानिया, कोहली शीर्ष पर

हमें फॉलो करें फोर्ब्स की सूची में 56 भारतीयों में सानिया, कोहली शीर्ष पर
न्यूयॉर्क। , गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016 (12:02 IST)
न्यूयॉर्क। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बल्लेबाज विराट कोहली और शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल एशिया के 30 वर्ष से कम आयु के ‘होनहार युवा नेताओं एवं उद्यमियों’ की फोर्ब्स की पहली सूची में शामिल 50 से अधिक भारतीयों में शीर्ष पर रहे।


फोर्ब्स की ‘30 अंडर-30 एशिया’ सूची में भारत, इंडोनेशिया, चीन, हांगकांग, सिंगापुर, जापान, पाकिस्तान, वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के उन 300 युवा उद्यमियों एवं नेतृत्वकर्ताओं को शामिल किया गया है, जो महत्वपूर्ण तरीके से अपने क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं। इस सूची में 56 भारतीयों को शामिल किया गया है जिनमें कोहली, सानिया, साइना और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर शीर्ष पर हैं।

वर्ष 2015 में 1 करोड़ 13 लाख डॉलर की सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय सेलिब्रिटी कोहली के बारे में फोर्ब्स ने कहा कि भारत की क्रिकेट संस्कृति के शीर्ष पर बल्लेबाजी के शहजादे कोहली हैं जिन्होंने अपने नेतृत्व में भारत को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में एकतरफा जीत दिलाई थी।

फोर्ब्स ने कहा कि 29 वर्षीय सानिया ने जब 2003 में 16 वर्ष की आयु में पेशेवर रूप से टेनिस खेलना शुरू किया था, वे तभी से सबसे सफल महिला भारतीय टेनिस खिलाड़ी रही हैं और देश में सबसे सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रही हैं। वे इस समय अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ विश्व की शीर्ष महिला युगल टेनिस खिलाड़ी हैं।

फोर्ब्स ने 25 वर्षीय साइना को आदर्श और भारतीय बैडमिंटन मल्लिका करार देते हुए कहा है कि विश्व में शीर्ष महिला एकल खिलाड़ी विश्व के उन 24 शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो इस अगस्त रियो खेलों के दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलेटिक्स आयोग के चुनाव में खड़े हैं।

'फोर्ब्स 30 अंडर-30 एशिया’ की सूची में कुल 10 श्रेणियां हैं। इस सूची में उपभोक्ता तकनीक, उद्यम प्रौद्योगिकी, कला, स्वास्थ्य देखभाल एवं विज्ञान, मीडिया, सामाजिक उद्यमिता, वित्त, उद्योग और खुदरा समेत विभिन्न क्षेत्रों के प्रेरणादाई युवा नेताओं को शामिल किया गया है।

मनोरंजन और खेल श्रेणी में 27 साल की अरुणिमा सिन्हा शामिल हैं जिन्होंने पैर काटे जाने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और नकली पांव से माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली महिला एवं पहली भारतीय होने का गौरव हासिल किया। इसमें ‘कोर्ट’ के लेखक एवं निर्देशक 28 वर्षीय चैतन्य तम्हाने शामिल हैं।

खुदरा और ई-कॉमर्स श्रेणी में 29 वर्षीय राघव वर्मा को जगह दी गई है जिन्होंने आईआईटी मुंबई के छात्र रहे नितिन सलूजा के साथ मिलकर भारतीय चाय श्रृंखला ‘चायोस’ की स्थापना हैं। इस श्रेणी में ऑटोमॉटिव ई-कॉमर्स साइट ‘कार्स24’ और ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर ‘फैबफर्नीचर’ के सह संस्थापक 29 वर्षीय मेहुल अग्रवाल भी शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi