Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फ्रांस में चुनावी दौड़ के लिए तैयार हैं मैकरोन और ला पेन

हमें फॉलो करें फ्रांस में चुनावी दौड़ के लिए तैयार हैं मैकरोन और ला पेन
पेरिस , सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (12:04 IST)
पेरिस। फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के प्रथम चरण के नतीजों ने सोमवार को दिखाया है कि यूरोप समर्थक एमेनुअल मैकरोन धुर दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ला पेन का सामना करने के लिए तैयार हैं। सोमवार के नतीजों में मैकरोन को देश के इतिहास में सबसे पसंदीदा युवा नेता के तौर पर उभरते हुए दिखाया गया है।
 
गृह मंत्रालय की ओर से जारी लगभग अंतिम नतीजों के अनुसार रविवार के प्रथम चरण में मैकरोन 23.9 प्रतिशत मतों के साथ सबसे आगे रहे। वे नेशनल फ्रंट के नेता ला पेन को मिले 21.4 प्रतिशत मतों से कुछ ही आगे रहे। ये दोनों 7 मई को आमने-सामने के मुकाबले में उतरेंगे।
 
पेरिस में अपने हजारों समर्थकों को 39 वर्षीय मैकरोन ने कहा कि मैं कई महीनों से फ्रांसीसी जनता के रोष, डर और संशयों के बारे में सुनता आ रहा हूं और सोमवार को भी मैंने इस बारे में सुना। उन्होंने संकल्प लिया कि वे फ्रांसीसी राजनीति के नवीकरण और देश को आधुनिक बनाने के अपने एजेंडे के पीछे देशभक्तों को ला पेन और राष्ट्रवादियों के खतरे के खिलाफ एकजुट करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अच्छा काम कर रही है जम्मू-कश्मीर सरकार : भाजपा