Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जर्मन बार में अपने ही बम के विस्फोट से सीरियाई शरणार्थी की मौत

हमें फॉलो करें जर्मन बार में अपने ही बम के विस्फोट से सीरियाई शरणार्थी की मौत
बर्लिन , सोमवार, 25 जुलाई 2016 (08:55 IST)
दक्षिणी जर्मनी के एक बार में बम लगाते समय उसमें विस्फोट हो जाने से हमलावर सीरियाई शरणार्थी की मौत हो गई और इस दौरान कम से कम 12 अन्य लोग घायल हो गए। यह बावेरिया में एक सप्ताह के भीतर हुआ तीसरा हमला है। यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी।
डीपीए के अनुसार क्षेत्रीय गृहमंत्री जाओचिम हेर्रमैन ने बताया कि 27 वर्षीय व्यक्ति पास में हो रहे पॉप संगीत समारोह को निशाना बना रहा था। शरण संबंधी उसका आवेदन एक वर्ष पहले अस्वीकार कर दिया गया था।
 
आंसबाख के मध्य स्थित एक बार के समक्ष कल रात करीब 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए विस्फोट के बाद कन्सर्ट से करीब 2500 लोगों को निकाला गया। पुलिस ने शहर के बीच स्थित इलाके को घेर लिया है और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर मौजूद हैं। बम विशेषज्ञ भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विस्फोट किस कारण हुआ।

क्षेत्रीय गृह मंत्री जाओचिम हेर्रमैन ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह तीसरा भीषण हमला है जिससे निश्चित ही लोगों में घबराहट बढ़ेगी।' उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं ने इस बात से 'इनकार नहीं किया है' कि उसका कोई इस्लामवादी मकसद था। हेर्रमैन ने कहा कि वह इस बात से चिंतित हैं कि गत सप्ताह हुई घटनाओं से 'शरण का अधिकार कमजोर होगा।' जर्मनी में पिछले सप्ताह एक ट्रेन और एक शॉपिंग मॉल में हमले हुए थे।

webdunia
पुलिस ने एक बयान में कहा, 'शहर के मध्य में एक विस्फोट हुआ और इस दौरान एक व्यक्ति मारा गया है। ताजा जांच से यह पता चलता है कि इसी व्यक्ति ने विस्फोट किया है।' 

एक महिला प्रवक्ता ने ज्यादा जानकारी दिए बिना ही बताया कि 12 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। क्षेत्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता माइकल सीफेनर ने कहा कि विस्फोट 'जानबूझकर किया गया था।' अधिकारी विस्फोट के सटीक कारण के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
 
दक्षिणी जर्मनी के बावेरिया में एक सप्ताह में हुआ यह तीसरा विस्फोट है। म्यूनिख में गोलीबारी में नौ लोग मारे गए थे और ट्रेन में कुल्हाड़ी से किए गए हमले में कई लोग घायल हो गए थे।
 
यूरोप पिछले कुछ महीनों से कई घातक हमलों का शिकार हो रहा है। इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह ने ली है। इन हमलों में ब्रसेल्स में हुई बमबारी और फ्रांस के नीस में बास्तील दिवस समारोह में किए गए जनसंहार की घटना शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#webviral शोएब-सानिया की ये फोटो हुई वायरल, साथ आई मजाकिया कैप्शन की बाढ़