Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैमरे में कैद हुआ पागलखाने का भूत ...(देखें वीडियो)

हमें फॉलो करें कैमरे में कैद हुआ पागलखाने का भूत  ...(देखें वीडियो)
भूतों को पकड़ने वाली 32 वर्षीय क्रिस्टी जेन डीन को जब जानकारी मिली कि निर्जन और उजाड़ पड़े मानसिक अस्पताल में असामान्य घटनाएं होती हैं। उन्हें यह जानकारी भी दी गई थी कि अस्पताल एक प्राचीन आदिवासी कब्रिस्तान था। इसके बाद एक हेयरड्रेसर ने फिल्म रिकॉर्ड की, जिसमें इस बात की जानकारी मिली कि इस स्थान पर वास्तव में भूत-प्रेत मौजूद हैं। 
 
एक खिड़की से तस्वीर लेते हुए उन्होंने एक बच्चे जैसे प्रेत का फोटो लिया और बाद में उन्हें एक प्रेतछाया इस तरह दिखी मानो यह उल्टा लटका हो और इसके गले में एक रस्सी पड़ी हो। इस बहादुर महिला का कहना है कि उसके पास जो तस्वीरें हैं उनसे इस बात की पुष्टि होती है कि इस स्थान पर अलौकिक शक्तियां मौजूद हैं। 

 
आश्चर्यचकित कर देने वाले वीडियो फुटेज में एक सफेद भूत को कैमरे के ठीक सामने एक गलियारे में एक छोर से दूसरी छोर तक उड़ते हुए देखा। ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न की क्रिस्टी जीन डीन ने इस बात की जानकारी दी कि क्यों उन्होंने बुंदूरा, विक्टोरिया में इस लॉरेनडेल की जानकारी हासिल करने का फैसला किया। यह अस्पताल या मानसिक चिकित्सालय एक प्राचीन आदिवासी कब्रिस्तान पर बना है। 
 
उन्होंने कहा कि इस स्थान के बारे में डरावनी कहानियों को सुनने के बाद मैंने तय किया कि मैं इस स्थान के बहुत पास में रहती हूं, इसलिए पता लगाऊं कि इस भुतहा इमारत में वास्तव में भूत-प्रेत रहते हैं, लेकिन मैं कभी भी अकेले नहीं जाती हूं। हमेशा ही मेरे साथ एक साथी होता है। हमारी खोज के दौरान मैं डरी भी, लेकिन इसके साथ ही मैंने इसे पसंद किया। उनका कहना है कि इन तस्वीरों में आप छाया जैसी आकृतियां, रहस्यमय धुंध या कोहरा, उड़ती हुई गोलाकार वस्तुएं दिखीं जो कि मैं मानती हूं कि आत्माएं हैं।
 
 
क्रिस्टी के अनुभव और भूतों का वीडियो... देखें अगले पेज पर....
 
 
 

वे कहती हैं कि कुछ तस्वीरें मैंने छाया में ली हैं, उनमें चेहरों को आसानी से देखा जा सकता है, कुछेक दो एक शॉट्‍स में एक पूरी तरह से व्यक्ति या आकृति को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। इस मानसिक चिकित्सालय को वर्ष 1938 में मानसिक बीमारियों से जूझ रहे लोगों का ध्यान रखने के लिए बनाया गया था। यहां रहने वालों के बारे में कहा जाता था कि ये लोग अनुचित व्यवहार, हिंसा और आत्महत्या कर लेते थे। यहां पर अवसाद का इलाज करने के लिए लीथियम का प्रयोग किया जाता था और इसमें कुख्यात हत्यारा पीटर ड्यूपास भी था। उसे तीन ‍महिलाओं की हत्या करने का दोषी पाया था और उस पर तीन अन्य की हत्या करने का संदेह भी था। 
 
वर्ष 1998 में इस अस्पताल को बंद कर दिया गया था। यहां एक आवासीय इमारत बनाने के लिए अस्पताल को गिराया जाना है। क्रिस्टी अपनी शाम और सप्ताहांत का समय भूतों की खोज करने में लगाती हैं और यह उनका मनोरंजन का जरिया भी है। पर उनका कहना है कि वे ऐसी शक्तियों का सामना कर रही हैं जिन्हें वे नहीं समझती हैं। उनके साथी उन्हें पागल और लड़कियां उन्हें बहादुर मानती हैं। वे कहती हैं कि वे ऐसे लोगों को गलत सिद्ध करना चाहेंगी जो कहते हैं कि भूत-प्रेत जैसी कोई चीज नहीं होती है। (वीडियो एवं यूट्‍यूब सौजन्य : यूट्‍यूब)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi