Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहत पैकेज के लिए नए प्रस्ताव दे यूनान : यूरोप

हमें फॉलो करें राहत पैकेज के लिए नए प्रस्ताव दे यूनान : यूरोप
ब्रूसेल्स , मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (20:12 IST)
ब्रूसेल्स। यूरोप के नेताओं ने यूनान के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिपरस को आगाह किया है कि वे मंगलवार को होने वाली आपात बैठक में राहत पैकेज के लिए नए प्रस्ताव पेश करें या यूरो से हटने के जोखिम का सामना करने को तैयार रहें।
उल्लेखनीय है कि ब्रूसेल्स में सिपरस को यूरो क्षेत्र के अपने 18 अन्य समकक्षों के साथ बैठक करनी है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जबकि यूनान के नागरिकों ने जनमत संग्रह में मितव्ययता वाले राहत पैकेज को ‘ना’ कह दी है और देश की बैंकिंग प्रणाली ढहने के कगार पर है।
 
शिखर बैठक से पहले जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल व फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलोंद ने सिपरस से आग्रह किया कि वे भरोसा कायम करने तथा बातचीत बहाल करने के लिए ‘स्पष्ट’ प्रस्ताव पेश करें।
 
ओलोंद ने कल पेरिस में मर्केल के साथ बैठक के बाद कहा, यह अब एलेक्सिस सिपरस सरकार पर है कि वह गंभीर, प्रामाणिक प्रस्ताव पेश करें ताकि यूरो क्षेत्र में बने रहने की उनकी इच्छा एक दीर्घकालिक कार्यक्रम में बदली जा सके। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi