Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जनमत संग्रह में जीती यूनान की सरकार

हमें फॉलो करें जनमत संग्रह में जीती यूनान की सरकार
एथेंस , सोमवार, 6 जुलाई 2015 (18:41 IST)
एथेंस। यूनान के लोगों ने बहुप्रतीक्षित जनमत संग्रह में अपनी सरकार का साथ देते हुए यूरोपीय ऋणदाताओं की शर्तों को मानने से सोमवार को इंकार कर दिया। इस जनमत संग्रह के कारण यूनान को यूरो क्षेत्र से निकलना पड़ सकता है। 
वहीं जनमत संग्रह का परिणाम आने के बाद देश के वित्तमंत्री यानिस वरूफाकिस ने इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे को प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिपरस द्वारा अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं को राहत के रूप में देखा जा रहा है। वित्तमंत्री ने इस्तीफा देने की यह हैरान करने वाली घोषणा ऐसे समय में की है जबकि यूरोपीय संघ के नेता जनमत संग्रह पर अपनी प्रतिक्रिया की तैयारी कर रहे हैं।
 
यूनान के अधिकांश मतदाताओं ने इस ऐतिहासिक जनमत संग्रह में राहत पैकेज के बदले और मितव्ययी कदमों के खिलाफ जाते हुए नहीं का विकल्प चुना। इस जनमत संग्रह के कारण यूनान को यूरो क्षेत्र से निकलना पड़ सकता है।
 
बीते कुछ महीनों में राहत पैकेज संबंधी वार्ताओं में प्राय: वार्ताकारों से उलझने वाले वरूफाकिस ने अपने ब्‍लॉग पर लिखा है- जनमत संग्रह के परिणामों के तुरंत बाद ही मुझे पता चला कि यूरो ग्रुप के कुछ भागीदार तथा चयनित भागीदार नहीं चाहते थे कि मैं इसकी बैठकों में रहूं। उन्होंने कहा है- मैं आज वित्त मंत्रालय छोड़ रहा हूं।
 
मुखर माने जाने वाले वारूफाकिस के इस्तीफे के घोषणा के बाद यूरो में तेजी देखने को मिली। उनके इस्तीफे से यह उम्मीद फिर बंधी है कि ईसीबी (यूरोपीय केंद्रीय बैंक), ईसी (यूरोपीय आयोग) व आईएमएफ (मुद्राकोष) जैसे ऋणदाताओं को एक बार फिर बातचीत की मेज पर लाया जा सकेगा भले ही यूनान की जनता ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया हो।
 
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की फ्रांसीसी नेता फांस्वा ओलोंद के साथ पेरिस में बैठक होनी है जिसमें जनमत संग्रह के असर पर चर्चा होगी। इस तरह की कई और बैठकें भी होनी हैं। जनमत संग्रह को यूनान के प्रधानमंत्री सिपरस के लिए बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।
 
यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा है कि यूरो क्षेत्र आपात शिखर बैठक मंगलवार को होगी। सूत्रों के अनुसार यूरोपीय आयोग के प्रमुख ज्यां क्लाउद जंकर ने सोमवार को सुबह यूरोपीय केंद्रीय बैंक के प्रमुख मारियो दराघी व यूरोग्रुप के प्रमुख जेरोइन दिजसेल्बलोएम से फोन पर बात की।
 
इस बीच जर्मन व फ्रांस के वित्तमंत्रियों की बैठक वारसा में होने जा रही है जबकि प्रमुख वित्तीय अधिकारियों के यूरो कार्य समूह की बैठक ब्रूसेल्स में होनी है। यूनान के जनमत संग्रह में 62.5 प्रतिशत वोट पड़े जिनमें से 61.31 प्रतिशत मतदाताओं ने 'नहीं' जबकि 38.69 प्रतिशत मतदाताओं ने 'हां' के पक्ष में मतदान किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi