Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रतिनिधि सभा ने पाकिस्तान विरोधी विधेयक पारित किया

हमें फॉलो करें प्रतिनिधि सभा ने पाकिस्तान विरोधी विधेयक पारित किया
, शुक्रवार, 20 मई 2016 (16:00 IST)
वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस के एतराज को नजरअंदाज करते हुए रिपब्लिकन बहुमत वाली अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण विधेयक (एनडीएए) को स्वीकार कर लिया जिसके तहत हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई में नाकाम रहने पर पाकिस्तान को मिलने वाली 45 करोड़ डॉलर की मदद पर रोक का प्रावधान किया गया है।
 
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने बुधवार रात को 147 के मुकाबले 277 मत से एनडीएए 2017 (एचआर 4909) पारित कर दिया जिसमें अन्य के साथ ही 3 प्रमुख संशोधन शामिल हैं, जो अमेरिकी सांसदों में पाकिस्तान विरोधी मजबूत भावना दिखाता है।
 
प्रतिनिधि सभा में पारित विधेयक के अनुसार मदद के तौर पर 45 करोड़ डॉलर की राशि जारी करने से पहले ओबामा सरकार को प्रमाणित करना होगा कि पाकिस्तान ने शर्तें पूरी की हैं।
 
पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के वरिष्ठ नेताओं और मध्यस्तरीय गुर्गों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ अभियोजन चलाने में प्रगति दिखाई है। सांसद डाना रोहराबाशर के संशोधन में एक अतिरिक्त आवश्यकता का प्रावधान किया गया है कि रक्षामंत्री अमेरिकी संसद के समक्ष प्रमाणित करें कि पाकिस्तान अपनी सेना या कोई कोष या अमेरिका से मिले किसी उपकरण का उपयोग राजनीतिक या धार्मिक आजादी चाह रहे अल्पसंख्यक समूहों को सताने में नहीं कर रहा है।
 
एनडीएए 2017 में अमेरिकी संसद की यह भावना शामिल की गई है कि शकील अफरीदी एक अंतरराष्ट्रीय नायक हैं और पाकिस्तान सरकार को तत्काल उन्हें रिहा कर देना चाहिए। एनडीएए 2017 को अब सीनेट में पारित होना होगा। तब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दस्तखत के लिए इसे व्हाइट हाउस भेजा जा सकेगा। ओबामा के दस्तखत के बाद यह कानून बन जाएगा।
 
इसी हफ्ता व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान को 45 करोड़ डॉलर की मदद समेत इस बिल के अनेक प्रावधानों पर सख्त एतराज जताए थे।
 
बहरहाल, प्रतिनिधि सभा की विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष मार्क थोर्नबेरी ने बुधवार देर रात व्हाइट हाउस के एतराजों को नजरअंदाज करने का फैसला किया और प्रतिनिधि सभा के सदस्यों से इन संशोधनों को ब्लॉक में स्वीकार करने को कहा जिसमें कोई वोटिंग नहीं होती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिस्र के लापता विमान का मलबा मिला