Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IS में शामिल 6 भारतीय युवकों की मौत

हमें फॉलो करें IS में शामिल 6 भारतीय युवकों की मौत
, सोमवार, 23 नवंबर 2015 (19:11 IST)
दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएस में शामिल 6 युवकों की मौत हो गई है। गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये 6 भारतीय आईएस में कमांडर लेबल के लड़ाके थे। कर्नाकट से 3, ठाणे से 1, एक यूपी और एक तेलंगाना का है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक के मुताबिक अब तक 23 भारतीय जुड़े हुए हैं। खबरों के मुताबिक इराक पहुंचते ही इनके पासपोर्ट जला दिया जाता है। आतंक संगठन दक्षिण एशिया के युवाओं को अच्छा लड़ाका नहीं मानते हैं। 
इन युवाओं के नाम-अतीफ वसीम मोहम्मद (अदिलाबाद, तेलंगाना), मोहम्मद उमर सुल्तान (बेंगलोर, कर्नाटक), मौलाना अब्दुल कादिर सुल्तान अमर (भटकल, कर्नाटक), शहीम फारुक टंकी (थाणे, महाराष्ट्र), मोहम्मद साजिद, बादा, साजिद, (आजम गढ़, उत्तरप्रदेश) बताए जा रहे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi