Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पनामा पेपर्स : इमरान ने शरीफ परिवार के खिलाफ सबूत सौंपे

हमें फॉलो करें पनामा पेपर्स : इमरान ने शरीफ परिवार के खिलाफ सबूत सौंपे
इस्लामाबाद , सोमवार, 14 नवंबर 2016 (21:17 IST)
इस्लामाबाद। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ पनामा पेपर्स लीक से जुड़े सबूत आज सुप्रीम कोर्ट को सौंप दिया। उन्होंने ऐसा कर यह दिखाया कि प्रधानमंत्री के परिवार ने कर चोरी के लिए 1988 से 14.5 करोड़ डॉलर का हवाला कारोबार किया।
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष खान ने कथित बैंक खातों के ब्योरे वाले दस्तावेज सौंपे। ये खाते शरीफ  परिवार और ‘लोन राइट ऑफ स्कीम’के हैं।
 
‘डॉन ऑनलाइन’ की खबर के मुताबिक दस्तावेजों से जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री के परिवार ने 1988 से कर चोरी के लिए 14.5 करोड़ रुपए की अवैध हुंडी या हवाला कारोबार किया। इस अवधि में शरीफ ने सिर्फ 897 रूपया आयकर के रूप में भेजा।
 
खान ने अधिवक्ता नईम बुखारी के जरिए ये दस्तावेज सौंपे। इन कागजातों में पत्रकार असद खराल की लिखी पुस्तक के अंश भी शामिल हैं। खान ने दावा किया है कि शरीफ परिवार ने 1988 से 1991 के बीच 5.6 करोड़ रुपए से अधिक राशि देश से बाहर भेजी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमरेश आचार्य यस बैंक के ग्लोबल इंडियन बैंकिंग प्रमुख