Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएस ने जारी किया ब्रिटिश बंधक का तीसरा वीडियो

हमें फॉलो करें आईएस ने जारी किया ब्रिटिश बंधक का तीसरा वीडियो
लंदन , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (10:35 IST)
लंदन। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा सीरिया में करीब 2 साल पहले बंधक बनाए गए ब्रिटिश फोटो पत्रकार जॉन कैंटली का एक नया वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में कैंटली लिखित संदेश पढ़ रहे हैं।
कैंटली को साढ़े 5 मिनट के इस वीडियो में गुआंतानामो स्टाइल का नारंगी रंग का जम्पसूट पहने देखा गया। वीडियो में वे सीधे कैमरे की तरफ देखते हुए भाषण दे रहे हैं जिसमें उन्होंने इराक और सीरिया से जुड़ी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की रणनीति पर हमला बोला है।
 
43 वर्षीय फोटो पत्रकार 'संडे टाइम्स' समेत कई अखबारों के लिए काम कर चुके हैं। उन्होंने हवाई हमले और इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ छद्म कुर्द और इराकी थल सेना के इस्तेमाल की अमेरिका की युक्तियों की आलोचना की।
 
कैंटली ने कहा कि हवाई ताकत विशेष ठिकानों के लिए सही है लेकिन ये जमीनों पर कब्जा करने के लिए सही नहीं हैं। कैंटीन ने यह सब पूर्व के वीडियो की तरह ही एक डेस्क के पीछे बैठकर कहा।
 
उन्होंने कहा कि इसके लिए आपको प्रभावशाली एवं अनुशासित सेना चाहिए और यह देखना मुश्किल है कि कैसे ये अस्त-व्यस्त सेना, जिसका खराब प्रदर्शन का पुराना इतिहास रहा है, किसी भी तरह की विश्वसनीय पैदल सेना बन पाएगी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां बनाया गया?
 
कैंटली का पहला वीडियो 2 हफ्ते पहले बनाया गया था। कैंटली कहते हैं कि इराकी सेना को एक उचित लड़ाकू बल के तौर पर संगठित करने में महीनों लगेंगे। उन्होंने फ्री सीरियन आर्मी को अनुशासनहीन, भ्रष्ट और काफी हद तक अकुशल बताकर खारिज कर दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi