बेरूत। सीरिया में सरकारी सुरक्षाबलों ने दिएर अल-जोर शहर में स्थित एक अस्पताल को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से छुड़ा लिया।
ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने बताया कि आईएस द्वारा कब्जे में लिए गए असद अस्पताल को सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार को एक सघन अभियान के बाद अपने नियंत्रण में लिया।
पर्यवेक्षक ने बताया कि इसमें कम से कम 35 सुरक्षाकर्मी मारे गए और आईएस ने अस्पताल के कई कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया। इस मुठभेड़ में आईएस के कम से कम 24 लड़ाके भी मारे गए।
उल्लेखनीय है कि दिएर अल-जोर प्रांत के अधिकांश हिस्से पर आईएस का नियंत्रण है। आईएस ने पिछले साल मार्च में इस प्रांत पर नियंत्रण कायम किया था। (भाषा)