Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएस ने किया 111 बच्चों का अपहरण

हमें फॉलो करें आईएस ने किया 111 बच्चों का अपहरण
दुबई , मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (10:37 IST)
दुबई। कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उत्तरी इराक के मोसुल शहर के विभिन्न जिलों से 111 स्कूली बच्चों का अपहरण कर लिया है।
 
इराक के अरबी भाषा के समाचार चैनल अल सुमारिया ने कुर्दिस्तान डेमोक्रेट पार्टी के प्रवक्ता सईद मामूजीनी के हवाले से बताया कि अपहरण किए गए बच्चों में ज्यादातर 10-15 आयु वर्ग के है, जिन्हें आइएस के शैक्षणिक और सैन्य केन्द्रों में प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बच्चों के अपहरण का विरोध कर रहे 78 लोगों को भी बंधक बना लिया।
 
कुर्द अधिकारियों ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले देश के दूसरे शहर पर कब्जा करने वाले आईएस आतंकवादियों ने अब तक 1420 इराकी बच्चों का अपहरण करके उन्हें सैन्य प्रशिक्षण लेने के लिए मजबूर किया ताकि उन्हें आतंकवादी और खुफिया कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सके।
 
मामूजिनी ने बताया था कि मोसुल के उत्तर पूर्व में स्थित शहर बाशिका में हार से गुस्साए आईएस ने संगठन के 15 आतंकवादियों की हत्या करवा दी थी। इन आतंकवादियों की हत्या आईएस द्वारा प्रशिक्षित बच्चों से करवाई गई।
 
स्थानीय नागरिक और सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादियों ने दियाला के पूर्वी प्रांत और पश्चिमी प्रांत अल अनबार में 500 बच्चों का अपहरण कर लिया है। आईस ने जून 2014 में इराक में अपनी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi